Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सलाह अमल करने में लगे हैं. उन्होंने फिटनेस के उपर पूरा ध्यान देना शुरू कर दिया है. कुछ दिनों पहले ही तेजस्वी यादव ने क्रिकेट खेलते हुए अपना एक वीडियो भी शेयर किया था.
इस पोस्ट में
वहीं अब आरजेडी (RJD) के ट्विटर हैंडल से सोमवार को एक और वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वे एक बार फिर कसरत करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पुरानी जीप को धक्का लगा रहे हैं. जीप को हाथ से आगे-पीछे भी कर रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है- “उसे गुमां है कि हमारी उड़ान कुछ कम है हमें यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है. ” इस के पहले भी क्रिकेट खेलते हुए अपना वीडियो शेयर कर के तेजस्वी यादव ने लिखा था, “जिंदगी हो या फिर खेल का मैदान, खेलना हमेशा जीतने के लिए ही चाहिए. जितना अधिक आप दिमाग में योजना बनाते हैं, उतना ही अच्छा मैदान में आप प्रदर्शन करते है. काफी लंबे अरसे के बाद बल्ले और गेंद पर हाथ आजमाया. यह तब और अधिक संतोषजनक हो जाता है,
जब ड्राइवर, स्वीपर, रसोइया, माली, गौरक्षक और देखभाल करने वाले भी सभी महत्वपूर्ण सहयोगी मैदान में आपके साथी खिलाड़ी हों और आपको हिट और बॉल आउट करने के लिए उत्सुक भी हों.”
आपको बता दें कि जिस जीप को तेजस्वी यादव आगे-पीछे धकेल रहे हैं वो जीप कभी लालू प्रसाद यादव चलाते थे. नवंबर साल 2021 में इस जीप को लालू प्रसाद यादव ने पटना में चलाया था और वीडियो को शेयर भी किया था. लालू यादव चिड़ियाघर तक जाना चाहते थे मगर उसके पहले ही उनसे वापस मोड़ लेने के लिए कहा गया था. लालू यादव ने इस वीडियो को खुद ही ट्विटर पर शेयर किया था.
निर्भया जैसी घटना फिर से हुई इस बार लेक़िन बाहर वाला नही बल्कि, परिवार वालों पर है, आरोप
लेडी डॉक्टर हूं, कभी जज किया करती थी अनमैरिड मरीजों को , मगर एक दिन कुछ यूं हुआ…’
लालू यादव की यह सबसे पहली जीप है जिसको उन्होंने खरीदा था. जब कभी भी यह जीप खराब होती थी तो इसे बनवाने के लिए लालू यादव पटना के ही एक गैरेज में जाते थे. मंत्री अशोक चौधरी भी इस गैरेज में पहुंचते थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवानंद तिवारी, शरद यादव सहित कई बड़े नेता इसकी सवारी कर चुके हैं.
Published at: Mon, Jul 27,2022, 01:03 am (IST)