Honda MS01: हौंडा ने एक बेहद किफायती वर्जन मार्किट में उतारते हुए अपना इलेक्ट्रिक मोपेड लांच किया है । MS01 मॉडल का यह मोपेड कम्पनी ने छोटी शहरी यात्राओं को ध्यान में रखते हुए बनाया है । 65 किलोमीटर की रेंज के साथ यह मोपेड शानदार फीचर्स के साथ लांच किया गया है । कम्पनी ने इस मोपेड को उन कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है जो छोटी यात्राओं को पसन्द करते हैं । बता दें कि इस इलेक्ट्रिक मोपेड को अभी चीन में लांच किया गया है।
इस पोस्ट में
कम्पनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हौंडा MS01 इलेक्ट्रिक मोपेड में 48V/ 20 AH का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है । यही नहीं इस बैटरी पैक के साथ मोपेड को बस एक बार चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक मोपेड 65 किलोमीटर तक जाएगा । इस लिहाज से देखें तो जिस उद्देश्य के साथ कम्पनी ने इसे लांच किया है वह पूरा होता दिख रहा है । बता दें कि कम्पनी ने इसे लांच करते हुए जानकारी दी है कि इस इलेक्ट्रिक मोपेड को उन ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो छोटी यात्राएं करते हैं ।
गांव या कस्बों या फिर शहरों में भी जो लोग छोटी दूरी तक जाना चाहते हैं उनके लिए यह मोपेड अनुकूल है । ऐसे में इस मोपेड को बस हफ्ते में 1 या 2 बार चार्ज करना होगा और यह आपको सारी जरूरी यात्राएं करवा देगा । हौंडा ने इस इलेक्ट्रिक मोपेड को लांच करते हुए जानकारी दी है कि यह मोपेड 25 किलोमीटर/ घण्टे (16 मील/घण्टे) की टॉप स्पीड के साथ आता है ।
बता दें कि इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मोपेड का निर्माण हौंडा ने Muji के साथ मिलकर किया है । वहीं इसे अभी सिर्फ चीन में लांच किया गया है । भारत मे यह मोपेड कब तक लांच होगा इसकी जानकारी अभी कम्पनी ने नही दी है । जानकारी के अनुसार चीन में अभी इसकी 5000 यूनिट्स बेचने के लिए उपलब्ध होंगी । बता दें कि हौंडा MS01 एक लोकप्रिय CUB मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन है । कम्पनी ने बताया है कि यह मोपेड एक बार चार्ज करने पर आराम से 65 किलोमीटर तक जा सकता है ।
Honda MS01 कई खूबियों के साथ लांच किया गया है । इसमें 17 इंच के साथ ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं जो सभी तरह की यात्राओं में बेहतर परफार्म करेंगे । वहीं इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में 400 w हब माउंटेड मोटर मिलती है जिसकी वजह से यह मोपेड 25 किलोमीटर प्रति घण्टे की टॉप स्पीड दे सकता है । बता दें कि इस मोपेड में एक रिजनरेटिव ईबीएस पावर सिस्टम भी मिलता है । वहीं जानकारी के लिए बता दें कि MS01 मोपेड पेडल-असिस्ट फीचर के साथ आता है ।
इस मोपेड में U शेप बॉडी मिलती है और इसके छोटे पेडल की वजह से इसे हर तरह के लोग आसानी से चला सकते हैं । वहीं इस मोपेड में पहले जैसे हैंडलबार भी मिलते हैं । हालांकि कम्पनी ने इस मोपेड की कीमत कम रखने के लिए बहुत अधिक एडवांस फीचर इसमें शामिल नहीं किये हैं ।
राम धारी सिंह दिनकर के गांव वाले क्यों बोल रहे कुमार विश्वास को पैसे लेने वाले कवि
Insideevs के अनुसार चीन में लांच हौंडा के इस इलेक्ट्रिक मोपेड की कीमत 4980 चीनी युआन है । अगर इस राशि को भारतीय रुपयों के हिसाब से देखें तो इस मोपेड की कीमत करीब 59 हजार रुपए पड़ती है । हालांकि यह मोपेड अभी चीन में ही लांच किया गया है इसलिए यह कहा नहीं जा सकता कि हौंडा का यह इलेक्ट्रिक मोपेड भारत मे कब तक लांच होगा और यहां इसकी कीमत कितनी होगी । हालांकि कम्पनी ने भी अभी कोई जानकारी नहीं दी है ।