Highest Debt Countries: कोरोना महामारी और उसके बाद आई जबरदस्त महंगाई ने गरीब मुल्कों की तो छोड़िए ब्रिटेन जैसे अमीर मुल्कों की भी अर्थव्यवस्था हिलाकर रख दी है । जहां एक तरफ भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और श्रीलंका में पिछले कई महीनों से हालात खराब हैं और देश कर्ज के साथ ही बेतहाशा महंगाई और जरूरी चीजों की किल्लत से जूझ रहे हैं वहीं बेहतर अर्थव्यवस्था माने जाने वाले ब्रिटेन जैसे देशों में भी महंगाई ने बुरा असर डाला है ।
ऐसे में जब किसी देश की अर्थव्यवस्था खराब होती जाती है तब वह यूएसए,चीन या विश्व बैंक से कर्ज लेता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान,श्रीलंका में हालात भले ही बुरे नजर आ रहे हों पर ये देश जीडीपी के आधार पर कर्ज लेने वाले देशों की टॉप टेन लिस्ट में नहीं आते । आइए जानते हैं कि दुनिया के 10 सबसे बड़े कर्जदार देश कौन से हैं और उन पर कितना कर्ज चढ़ा है ।
इस पोस्ट में
एशियाई देशों में बेहतर अर्थव्यवस्था हासिल करने वाले देश जापान को लेकर चौंकाने वाली खबर है । एशिया के दूसरे सबसे अधिक जीडीपी वाला देश जापान कर्ज लेने के मामले में भी नंबर वन है । बता दें कि जापान की कुल जीडीपी 558 ट्रिलियन येन यानी करीब 4.23 ट्रिलियन डॉलर है जबकि इस देश पर कर्ज 9.087 ट्रिलियन अमेरिकी डालर है । जीडीपी के आधार पर तुलना करें तो जापान का कर्ज उसकी जीडीपी से दोगुने से भी अधिक है ।
दुनिया के सबसे बड़े कर्जदारों की लिस्ट में ग्रीस दूसरे स्थान पर है । पिछले कुछ समय से वैश्विक संकट से जूझ रहे ग्रीस पर 379 बिलियन अमेरिकी डॉलर कर्ज है । बता दें कि ग्रीस का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 222.008 अरब डॉलर है । जीडीपी के आधार पर देखें तो इस देश का कर्ज जीडीपी से 177 गुना अधिक है।
दुनिया के टॉप टेन कर्जदारों की लिस्ट में लेबनान तीसरे नंबर पर है । 2021 के आंकड़ों के अनुसार इस देश की कुल जीडीपी 2313.19 करोड़ अमेरिकी डॉलर है । वहीं इस देश पर 96.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज है । मध्य पूर्व के इस देश में जीडीपी से कर्ज की तुलना करें तो यह कुल जीडीपी का 151 फीसदी है ।
दुनिया के बेहतर अर्थव्यवस्था वाले देशों में गिना जाने वाला यह खूबसूरत देश भी कर्ज के जाल में फंसा हुआ है । सबसे बड़े कर्जदारों की लिस्ट में इटली का स्थान चौथा है । बता दें कि इटली पर 2.48 ट्रिलियन डॉलर है । यह कर्ज उसकी कुल जीडीपी का 135 फीसदी है ।
पूर्वी एशियाई देश सिंगापुर भी भारी कर्ज के तले दबा हुआ है । कर्ज लेने वालों की लिस्ट में यह देश पांचवें स्थान पर है । सिंगापुर पर 1.7 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है जो कि कुल जीडीपी का 126 फीसदी है।
अफ्रीकी देश केप वरडे पर भी भारी कर्ज लदा हुआ है जिसकी वजह से यह गुमनाम सा देश दुनिया के सबसे बड़े कर्जदार देशों की लिस्ट में छठवें स्थान पर है । बता दें कि केप वरडे पर 2.51 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज है जो कि उसकी कुल जीडीपी का 125 फीसद है ।
पुर्तगाल दुनिया के बड़े कर्जदार देशों की लिस्ट में सातवें स्थान पर है । इस देश पर 254 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज है जो कि उसकी जीडीपी का 117 प्रतिशत है ।
अब नही होगी बिजली लगने से किसी की मौत, गांव के लड़के ने बनाया ऐसा डिवाइस
इस साल जानें कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा 73वां या 74वां, पहली परेड राजपथ पर नहीं यहां हुई थी
अंगोला एक अफ्रीकी देश है और इस देश पर भारी कर्ज चढ़ा हुआ है। दुनिया के सबसे बड़े कर्जदार देशों की लिस्ट में यह देश आठवें नंबर पर आता है। बता दें कि अंगोला का राष्ट्रीय कर्ज 64963 मिलियन डॉलर है जो कि उसकी कुल जीडीपी का 111% है ।
एशिया के गरीब देशों में गिना जाने वाला भूटान दुनिया के टॉप टेन कर्जदारों की लिस्ट में नवें स्थान पर है । भूटान का कर्ज 2.33 बिलियन डालर है जो कि उसकी कुल जीडीपी का 110% है ।
अफ्रीकी महाद्वीप का यह देश दुनिया के टॉप टेन कर्जदारों की लिस्ट में 10 वें पायदान पर है । बता दें कि मोजांबिक पर 17.21 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज है जो कि उसकी कुल जीडीपी का 109 फीसद है ।
जनसंख्या के लिहाज से चीन के बाद दूसरे नंबर पर आने वाले भारत पर भी विदेशी कर्ज चढ़ा हुआ है । आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च 2022 तक भारत का कर्ज 620.07 बिलियन अमेरिकी डॉलर था ।