Categories: News

Helicopter Taxi: यूपी के इन 5 शहरों में अब टैक्सी की तरह किराये पर मिल सकेंगे हेलीकॉप्टर, अगले महीने से शुरू होगी योजना

Published by
Helicopter Taxi

Helicopter Taxi: अक्सर जब हमें कहीं जाना होता है या घूमना होता है तो अपनी गाड़ी या फिर किराये पर कोई टैक्सी बुक कर लेते हैं और परिवार सहित घूम आते हैं । पर अब नई व्यवस्था आपका इंतजार कर रही है । अब आप सड़क पर किसी गाड़ी को किराए पर लेकर सफर करने के अलावा हेलीकॉप्टर भी किराये पर ले सकते हैं । जी हाँ उत्तर प्रदेश सरकार अब ऐसी ही एक योजना ला रही है जिससे आप आम टैक्सियों की भांति हेलीकॉप्टर भी किराये पर ले सकेंगे और यूपी के फेवरेट डेस्टिनेशंस में परिवार सहित घूम सकेंगे ।

पर्यटन विभाग प्रदेश में किराये पे हेलीकॉप्टर योजना पीपीपी मॉडल पर विकसित कर रही है और हेलीपैड तैयार किये जा रहे हैं । अगले महीने से इस योजना की शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है ।

प्रदेश में बढ़ेगा पर्यटन- पर्यटन मंत्री

Helicopter Taxi

उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हेलीपैड विकसित किये जा रहे हैं । उन्होंने आगे बताया कि ये हेलीपैड पीपीपी मॉडल पर विकसित किये जा रहे हैं । वहीं उन्होंने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि अब कोई भी प्रदेश में इन हेलीपैड से हेलीकॉप्टर किराये पर ले सकेगा।

विभिन्न शहरों में उपलब्ध इन हेलीकॉप्टरों का किराया सरकार मॉनिटर करेगी ताकि निजी विमान कम्पनियां यात्रियों से अधिक और मनमाना किराया न वसूल सकें । पर्यटन मंत्री ने आगे कहा कि इस योजना से जहां यात्रियों को सहूलियत होगी वहीं प्रदेश में पर्यटन भी बढ़ेगा ।

3 में पढ़ने वाला बच्चा स्कूल में 10वीं में पढ़ाता हैमिलिए छोटे Khan sir से

Kanpur MMS कांड में गिरफ्तार हुईं वार्डन और हॉस्टल संचालक को मिली जमानत, पुलिस की कार्यवाही पर उठे सवाल

यूपी के इन 5 शहरों में किराये पर मिलेंगे हेलीकॉप्टर

Helicopter Taxi

पर्यटन विभाग द्वारा लाई जा रही इस योजना के बारे में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह योजना यूपी के 5 शहरों में लाई जा रही है । उत्तर प्रदेश के मथुरा,आगरा, लखनऊ,अयोध्या और प्रयागराज में हेलीपैड बनाये जा रहे हैं । पर्यटन मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि मथुरा और आगरा में हेलीपैड बनकर तैयार हो चुके हैं और अगले महीने से इन शहरों में हेलीकॉप्टर किराये पर मिलने लगेंगे । वहीं आगरा, मथुरा,लखनऊ, प्रयागराज में हेलीपैड की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्दी ही इन शहरों में भी किराये पर हेलीकॉप्टर उपलब्ध होंगे ।

इस तरह किराये पर मिलेंगे हेलीकॉप्टर

Helicopter Taxi

Helicopter Taxi, उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री ने इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की पीपीपी मॉडल के तहत इन हेलीपैड को तैयार किया जाएगा । इन हेलीपैड में निजी कम्पनियों के चार्टर प्लेन या हेलीकॉप्टर खड़े रहेंगे । यूपी के इन 5 शहरों में मौजूद ये हेलीकॉप्टर कोई भी किराये पर ले सकेगा । जिस भी व्यक्ति को आगरा स्थित ताजमहल, मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि, अयोध्या स्थित रामजन्म भूमि, नवाबों का शहर लखनऊ या संगम नगरी प्रयागराज घूमने जाना हो या फिर एडवेंचर ट्रिप के तहत शहर के हवाई चक्कर लगाने हों ये हेलीकॉप्टर किराये पर हवाई सफर करवाने के लिए उपलब्ध रहेंगे ।

प्रदेश सरकार का ये प्रयास यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर है । सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से प्रदेश के पर्यटन केंद्रों की न सिर्फ शोभा बढ़ेगी बल्कि ज्यादा से ज्यादा यहां घूमने आ सकेंगे ।

Recent Posts