Helicopter
Helicopter: किसानों के साथ हर साल तरह तरह की समस्याएं आती रहती हैं। अन्य देशों के मुकाबले भारत के किसानों को मानसून तथा सूखे से लेकर फसलों में लगने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसे समस्याओं से जूझना पड़ता है। यही कारण है कि आए दिन किसानों द्वारा आत्महत्या करने की खबरें सामने आती रहती हैं।
इस पोस्ट में
किसानी संबंधी एक ऐसी ही समस्याओं को देखते हुए महाराष्ट्र के एक किसान ने किसानी छोड़ने का फैसला किया है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की हिंगोली के 22 वर्ष के किसान ने किसानी छोड़कर हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि उसने इसके लिए लोन भी अप्लाई कर दिया है। इस युवा किसान एक ईशानी छोड़कर हेलीकॉप्टर को किराए पर चलाने का फैसला किया है। उसने जिसके लिए बैंक से 6 करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन मांगा है।
यह युवा किसान है। औरंगाबाद जिले के टकटोड़ा निवासी कैलाश पतंगे। गुरुवार को पतंगे अपने लोन आवेदन के साथ गोरेगांव के एक बैंक में पहुंचे। उनका यह कहना है कि वह 2 एकड़ जमीन के मालिक हैं। लेकिन बेमौसम बारिश तथा सूखे जैसे हालात में बीते कुछ सालों में खेती जीवन यापन का साधन नहीं रह गई है। पतंगे का यह कहना है कि वह पिछले 2 वर्षों में अपनी जमीन पर सोयाबीन की खेती कर रहे हैं। लेकिन विमर्श में बारिश की वजह से उन्हें इस खेती के बदले कुछ नहीं मिल रहा। वह अपनी खेती से फसल बीमा का पैसा भी पूरा नहीं कर पाए। इन्हीं सवालो को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एक अच्छा जीवन यापन करने के लिए एक Helicopter खरीदने तथा इसे किराए पर देने को लेकर विचार किया है।
पतंगे यह मानते हैं कि बड़े सपने देखने का अधिकार सिर्फ बड़े को ही नहीं? बल्कि किसान भी बड़ी सपने देखें। उनका यह कहना है कि उन्होंने Helicopter खरीदने के लिए 6.65 करोड रुपए के कर्ज के लिए आवेदन किया है। उनका यह मानना है कि अन्य व्यवसायों में बहुत प्रतिस्पर्धा है इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है।
पतंगे ने यह बताया कि मैंने पिछले 2 सालों में अपनी जमीन की सोयाबीन की खेती भी की थी। बेमौसम बारिश हुई बारिश की वजह से मुझे अच्छा रिटर्न नहीं मिला। फसल बीमा का भी पैसा पर्याप्त नहीं था। इसी कारण से एक अच्छा जीवन जीने के लिए एक का Helicopter खरीदने का मन बनाया। इसके बाद से ही वह इस को किराए पर देने के बारे में भी सोचेंगे।
अग्निवीर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी; 22 जुलाई से रजिस्ट्रेशन
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कारियों ने ऐसी ट्रेन जलाई की सब धूं धूं करके जल गया
पतंगे नेहा कहां की किसान है तो क्या हमें भी बड़े सपने देखने चाहिए। इसीलिए मैंने Helicopter खरीदने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में मैंने बहुत सोचा दूसरे बिजनेस के बारे में भी काफी प्रतिस्पर्धा है। उन्होंने कहा कि किसानों को भी अपने सपने बड़े देखने चाहिए। उसे अब बैंक की जवाब का इंतजार है।