Haj Yatra Rules: सऊदी अरब की सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब हज (Haj Yatra) या उमराह (Umrah) करने जाने वाली महिलाओं को अपने साथ पुरुष गार्जियन या महरम (Mehram) लाना जरूरी। इसके लिए वह किसी महिला या टूर कंपनी की मदद ले सकती हैं।
सऊदी अरब के हज मंत्री और उमराह तौफीक बिन फवजान अल-रबिया (Tawfiq bin Fawzan Al-Rabiah) ने कहा कि अब महिलाओं को हज या उमराह के लिए बिना किसी महरम (Male Guardian or Mahram) के आने की इजाजत है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से महिलाओं( Haj Yatra rules) के लिए हज और उमराह के सफर पर आना आसान हो जाएगा।
इस पोस्ट में
सऊदी अरब के हज और उमराह के नियमों के अनुसार, पहले किसी भी महिला को बिना किसी भी पुरुष अभिभावक या मेहरम के हज या उमराह पर आने की परमिशन नहीं थी। महरम मर्दों में महिला का पति ,भाई , बेटे या अभिभावक शामिल होते हैं जो पूरे हज के दौरान महिला के साथ रहे। इससे महिलाओं के लिए हज करना थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि उन्हें अपने साथ किसी मेहरम (Male Guardian or Mahram) को लेकर ही हज पर जाने की परमिशन थी।
UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो ये बाते ध्यान रखिए, बता रहे हैं खुद Dynamic DM IAS Heera Lala
भारत में ‘मां का दूध’ बेचने पर होगी कड़ी कार्यवाही, सरकार हुई सख्त, लगाया बैन
सऊदी किंगडम ने कहा कि इन नए नियमों से महिलाओं के लिए हज पर जाना आसान होगा और उनका खर्च भी कम होगा। इससे उन महिलाओं का जीवन आसान हो जाएगा, जो पहले से ही बहुत सारी पाबंदियों का सामना कर रही हैं। ऐसे में हज पर जाने के लिए मेहरम नहीं होने पर कई बार हज (Haj Yatra) या उमराह (Umrah) पर जाना काफी मुश्किल होता था।
अल रबियाह ने सऊदी अरब दूतावास की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बयान दिया। साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है कि पूरे हज क्षेत्र में परिवहन के साधनों, बंदरगाहों आदि पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है जिससे महिलाओं को हज और उमराह के दौरान अधिकर सुरक्षा मिल पाएगी।