Google Offer: Google अपने सभी यूजर्स को दे रहा 201 रुपए, डायरेक्ट ट्रांसफर, जाने क्या है ऑफर

Google Offer

Google Offer: Google अक्सर ही अपने ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ नया लाता रहता है और यही वजह है की लोगो द्वारा गूगल को काफी पसंद भी किया जाता है। गूगल फिर अपने यूजर्स के लिए कुछ ऐसा ही कर रहा है गूगल ने आपके लिए नई स्कीम लाई है जिसके तहत आपको 201 रुपए तक डायरेक्ट अपने खाते में मिल जायेंगे। तो क्या है ये स्कीम और कैसे आयेंगे आपके खाते में 201 रुपए चलिए जानते है पूरी खबर विस्तार से

Google Offer

आज हम आपको गूगल के एक ऐसे ही ऑफर (Google Offer) के बारे में बताने जा रहे हैं कि गूगल अपने यूजर्स को कैसे 201 रुपये तक का कैशबैक दे रहे है। इस ऑफर के लिए अलग से आपको कुछ नहीं करना है।

Google Pay 201 Offer’s 

Google का यह ऑफर गूगल पे (google pay) पर दिया जा रहा है। अगर आप भी Google Pay के यूजर हैं तो आपको भी 201 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। आपको इसके लिए बस अपना ये रेफरल कोड (referral link) किसी भी ऐसे यूजर के साथ शेयर (share) करना है, जो कि पहली बार गूगल पे का इस्तेमाल करे। मतलब ये कि किसी भी नए यूजर के साथ ये लिंक शेयर करना होगा। अब आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक (link) से उस नए यूजर को अपने फोन में गूगल पे डाउनलोड (download) करना होगा और फिर अपना बैंक अकाउंट गूगल पे के साथ लिंक करना होगा।

खाता अकाउंट से लिंक हो जाने के बाद जब भी नया यूजर पहली बार किसी को कम से कम (minimum) 1 रुपया भेजेगा तो इसके बाद आपको 201 रुपये का कैशबैक (cashback) आपके बैंक अकाउंट में मिल जायेगा वहीं इसके साथ ही नए यूजर को भी 21 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Direct Account Pay

Google Offer

दोनों यूजर्स के ही पैसे गूगल पे सीधे अकाउंट में ट्रांसफर करेगा। एक फाइनेशियल ईयर में यूजर अधिकतम 9,000 रुपये तक का कैशबैक देता है। इसका मतलब अगर आप एक फाइनेशियल ईयर में 45 से ज्यादा लोगों के साथ अपने रेफरल लिंक को शेयर करेंगे तो आपको अधिकतम 9,000 रुपये तक ही आएंगे।

Google ने अपने डिजिटल पेमेंट ऐप GPay में एक नई लेंगुएज (new language) को जोड़ा है।

सोनू को नेता बोलने वाले पत्रकारों को दे दिया सोनू की माँ ने करारा जवाब

Junmoni Rabha विवाद और भ्रष्टाचार क्या है तीनों का कनेक्शन, अपने मंगेतर को गिरफ्तार सुर्खियों में छाईं थी राभा

UPI आधारित GPay में अब Hinglish को जोड़ दिया गया है

कम्पनी ने इसको लेकर पहले भारत इवेंट में घोषणा की थी। अब जाकर फाइनली इसको जारी कर दिया गया है। Hinglish भाषा के सपोर्ट के साथ Google Pay में अब पूरे 10 भाषाओं का सपोर्ट हो गया है। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल, गुजराती, कन्नड़ और तेलुगु शामिल हैं। अगर आप भी इनमें से किसी भाषा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप भी कर सकते हैं।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts