Categories: News

Gautam Adani: अडानी ने अपने 60 वें बर्थडे पर दान किये 60 हजार करोड़ रुपये; अजीम प्रेमजी भी हुए मुरीद

Published by
Gautam Adani

Gautam Adani: भारत के सबसे बड़े अमीरों में शामिल अडानी समूह के चेयरमैन और मालिक गौतम अडानी ने शुक्रवार को अपने 60 वें जन्मदिन के अवसर पर 60 हजार करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की है । अडानी समूह के सर्वेसर्वा गौतम अडानी ने गुरुवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर ऐलान करते हुए 60 हजार करोड़ दान देने की घोषणा की है । उन्होंने इस राशि को भारत के हेल्थकेयर, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में सुधार हेतु दान देने का फैसला किया है । गौतम अडानी के इस ऐलान के बाद उनकी भारत के कई वर्गों में तारीफ की जा रही है । बता दें कि गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से आठवें पायदान पर हैं ।

गौतम अडानी ने ट्वीट करते हुए की घोषणा

अडानी समूह के चेयरमैन और भारत के सबसे बड़े रईसों में शुमार Gautam Adani ने अपने 60 वें जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा कि वह भारत के लिए हेल्थ केयर, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट में सुधार हेतु मदद करना चाहते हैं । उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि शुक्रवार 24 जून को उनके 60 वें जन्मदिन के अलावा उनके पिता शांतिलाल अडानी की 100वीं जयंती भी है । इस अवसर पर वह हेल्थकेयर, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट में सुधार करने हेतु 60 हजार करोड़ रुपये दान दे रहे हैं । उन्होंने ट्वीट में आगे कहा कि इस राशि के उपयोग से भारत मे समानतापूर्ण और भविष्योन्मुखी समाज बनाने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है ।

Gautam Adani

गुजरात स्थित अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने आगे कहा कि 60 हजार करोड़ रुपये का दान उनकी देश और समाज के प्रति एक छोटा सा प्रयास है । उन्होंने साथ मे ये भी जोड़ा कि 60 हजार करोड़ की राशि का दान करना हमारी ग्रोथ विथ गुडनेस की सोच को दर्शाता एवं आगे बढ़ाता है । अडानी ग्रुप के चेयरमैन के अनुसार भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सबसे अधिक इन्ही क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है ।

अजीम प्रेमजी भी हुए मुरीद

Gautam Adani

अडानी समूह के चेयरमैन Gautam Adani द्वारा भारत के मूलभूत विकास के लिए 60 हजार करोड़ की भारी भरकम राशि दान देने की घोषणा पर विप्रो चेयरमैन और भारत के बड़े दानवीरों में शुमार अजीम प्रेमजी ने प्रतिक्रिया दी है । विप्रो चेयरमैन और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने गौतम अडानी की इस घोषणा पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए इसे सराहनीय कदम बताया है । अजीम प्रेमजी ने कहा कि Gautam Adani और उनके अडानी परिवार की तरफ से सामाजिक परोपकार हेतु किये गए दान एक नए मानदंड स्थापित करते हैं ।

उन्होंने आगे कहा कि आखिर हम सभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों को अपनाने और आगे बढ़ाने के लिए योगदान दे रहे हैं जिससे भारतीय समाज उन्नति की ओर अग्रसर हो सकेगा । विप्रो चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने आगे कहा कि Gautam Adani के इस प्रयास की सराहना की जानी चाहिए । गौरतलब है कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के कर्ता धर्ता अजीम प्रेमजी स्वयं दान देने के मामले में आगे रहते आये हैं । उनका नाम भारत के सबसे बड़े दानवीर- उद्योगपतियों में लिया जाता है ।

पिता बनने की सही उम्र क्या होती है?, इस उम्र के बाद Sperm होने लगते हैं डैमेज

Calculator से भी तेज Calculation करते हैं बिहार के ये भाई बहन, आप दंग रह जायेंगे

अडानी फाउंडेशन भी सामाजिक परोपकार की राह पर

Gautam Adani

गौरतलब है कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की राह पर अब अडानी समूह का सामाजिक कार्यों की तरफ झुकाव बढ़ रहा है । अडानी फाउंडेशन की तरफ से पिछले कुछ समय से भारतीय समाज के लिए कई कार्य किये गए हैं । बता दें कि अडानी फाउंडेशन कई सालों से स्वास्थ्य, शिक्षा , पोषण, पर्यावरण आदि क्षेत्रों के विकास में मदद कर रहा है । बता दें कि यह फाउंडेशन 16 राज्यों के 2400 से अधिक गांवों में करीब 37 लाख लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में पिछले कई वर्षों से काम कर रहा है ।

Recent Posts