Mukhtar Ansari: यूपी के बाहुबली नेता और अब बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को एक पुराने मामले में 10 साल की सजा हुई है । 26 साल पुराने मामले में मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया गया था । यही नहीं गैंगस्टर मुख्तार के साथ ही भीम सिंह को भी 10 साल की सजा सुनाई गई है । इसके अलावा बाहुबली नेता पर 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है । बता दें कि यूपी की गाजीपुर कोर्ट ने इस पुराने मामले की सुनवाई 12 दिसंबर को ही पूरी कर ली थी ।
इस पोस्ट में
गाजीपुर से पूर्व विधायक और बाहुबली नेता Mukhtar Ansari को गाजीपुर कोर्ट ने 26 साल पुराने मामले में दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है इसके अलावा इस पुराने मामले में सहयोगी रहे भीम सिंह को भी 10 साल की सजा सुनाई गई । बता दें कि गाजीपुर कोर्ट ने 12 दिसंबर को ही सुनवाई पूरी कर ली थी ।
बता दें कि 12 दिसंबर को ही इस मामले के 11 गवाहों की जिरह, बहस और गवाही ली जा चुकी थी और सजा का ऐलान करने की तारीख 15 दिसंबर मुकर्रर की गई थी । जहां सजा के ऐलान के समय भीम सिंह कोर्ट में उपस्थित रहे तो वहीं मुख्तार अंसारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया ।
दसवीं तक की पढ़ाई.. गोले–बारूद के धंधे ने दिलाई पहचान और बन गए 15000 करोड़ के मालिक
Jitendra Divyang दोनों हाथ बचपन में कट गए इनके हौसले की कहानी सुन आप रोना छोड़ देंगे
जिस गैंगस्टर मामले में Mukhtar Ansari और भीम सिंह को सजा सुनाई गई है वह 26 साल पहले का है । मुख्तार अंसारी पर 1996 में गैंगस्टर act के तहत 5 मामले दर्ज किए गए थे । बता दें कि इन 5 मामलों में 2 गाजीपुर, 2 वाराणसी और एक चंदौली में दर्ज हुआ था । बता दें कि 12 दिसंबर को ही एडीजीसी (अपराध) नीरज श्रीवास्तव ने सूचित किया था कि साल 1996 में मुख्तार अंसारी और भीम सिंह पर गैंगस्टर का एक मामला दर्ज किया गया था जो काफी समय से लंबित था ।
वहीं इस मामले की 25 नवंबर को सुनवाई होनी थी पर तत्कालीन पीठासीन अधिकारी के स्थानांतरण हो जाने से मामला फिर से लटक गया था वहीं नए पीठासीन के आने से इस मामले की हर रोज सुनवाई हो रही थी जिसके बाद सोमवार को ही सुनवाई पूरी हो गई थी ।
जिन गैंगस्टर के मामलों में Mukhtar Ansari और भीम सिंह को 10 साल की सजा सुनाई गई है वो 5 मामले निम्न हैं–
उत्तर प्रदेश का बाहुबली नेता और पूर्वांचल में कई सालों तक खौफ का पर्याय रहा बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी इन दिनों बांदा जेल में बंद है । गाजीपुर से विधायक रहे माफिया मुख्तार अंसारी पर विधायक सहित कई लोगों की हत्याएं, अगवा,बलवा आदि पर मुकदमे दर्ज हैं ।