Fake Call Centre: गुरुग्राम के उद्योग विहार फेस-वन में पुलिस ने cyber ठगी करने वाले फर्जी call centre को पकड़ा है। जिसमें पुलिस ने 9 महिलाओं सहित 38 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।यह online Chinese and other App के द्वारा दिए गए लोन के रुपयों की रिकवरी के नाम पर लोन लेने वाले लोगों की तस्वीर अश्लील फोटो के साथ एडिट करके उन्हें जानने वाले लोगों के पास भेज कर ही ठगी कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख 70 हजार रुपए नगद तथा 27 लैपटॉप एवं 44 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
इस पोस्ट में
Fake Call Centre जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि उद्योग विहार फेस-1 में किराए पर फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है। हरकत में आई cyber थाना पुलिस ने SP crime द्वितीय के नेतृत्व में बताए गए पते पर छापेमारी की तो पूरा का पूरा मामला सामने आया। हालांकि पुलिस ने 9 महिलाओं सहित 38 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Fake Call Centre दरअसल इनके पास से पुलिस ने एक लाख 70 हजार रुपए तथा 27 लैपटॉप एवं 44 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। कॉल सेंटर में ऑनलाइन 40 तथा अन्य लोन एप के द्वारा दिए गए लोन के रुपए की रिकवरी करने के नाम पर लोन लेने वाले लोगों की तस्वीर फोटो न्यूड (अश्लील) के साथ एडिट करके उन फोटो को उनके जानने वाले लोगों के पास व्हाट्सएप के माध्यम से भेजकर धमकी भरे मैसेज कर ठगी की जा रही थी। हालांकि फर्जी कॉल सेंटर की वजह से आसपास के लोगों को भी इसकी भनक नहीं लगी।
कैसे बन गए सीएम योगी आदित्यनाथ, क्या कह रहे Manish Kashyap
दहेज नहीं मिला तो शादी के मंडप में नहीं पहुंचा आर्मीमैन दूल्हा, अब धरने पर बैठी दुल्हन
बता दें कि पुलिस ने 4 आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुस्तक कर और भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। जिसमें पुलिस इन सवालों का पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि कैसे आरोपी लोगों को फंसाते थे। कितने लोगों से ठगी की है तथा गिरोह संचालन कहां से हो रहा था।