हैरान रह जाएंगे आप अनोखी शादी का विज्ञापन देखकर, दूल्हा बनने के लिए Engineers भूल से भी ना करें Call

Published by
Engineers

Engineers: शादी जीवन का अहम फैसला होता है। इसी वजह से लोग शादी के वक्त सावधानी बरतते हैं। गांव देहात में शादी के लिए आसपास के लोग एक दूसरे के घर जाते थे। लेकिन अब के समय में शादी के लिए कई online website है। इसके अलावा भी लोग अखबार में विज्ञापन देते हैं। हाल ही में अभी एक शख्स ने वर के लिए विज्ञापन दिया। जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। शादी के विज्ञापन में वर की खोज है। इसमें सारे प्रोफेशनल्स को तरजीह दी गई है। लेकिन इंजीनियर्स को ना कहा गया है। Social media पर यह विज्ञापन viral हो रहा है।

काफी ज्यादा क्रिएटिव होते हैं Engineers

Engineers को लेकर यह कहा जाता है कि वह काफी ज्यादा क्रिएटिव होते हैं। देश निर्माण में उनके योगदान को भूलाया नहीं जा सकता। लेकिन यहां तो इंजीनियर को शादी के लिए ही मना किया जा रहा है। Social media पर इस पोस्ट पर लोग काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अभी भी गांव देहात में Engineers की भारी मांग है। लेकिन इन महोदय को दूल्हे के रूप में Engineers नहीं चाहिए।

वर की तलाश में अजीब Add

वैसे तो लड़कियों को सरकारी नौकरी वाले एवं डॉक्टर Engineers दूल्हे खूब भाते हैं। लेकिन एक लड़की ऐसी है जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर से बिल्कुल शादी नहीं करना चाहती। चूंकि इसके पीछे का क्या कारण है यह तो हम नहीं जानते हैं लेकिन इस विज्ञापन को देखकर लोग अपनी-अपनी राय जरूर जाहिर कर रहे हैं।

Engineers

समीर अरोड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर share किया

बता दें कि इस अजीबोगरीब मैट्रिमोनियल ऐड को कारोबारी समीर अरोड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से share किया है। इस पोस्ट पर लोगों का Reaction देखने को मिल रहा है। इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा है कि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का भविष्य ज्यादा अच्छा नहीं दिख रहा‌। इस फोटो पर 4000 से ज्यादा लोगों के लाइक्स मिले हैं वहीं पर कई सारे बेहतरीन कमेंट देखने को मिल रहे हैं।

Sibbu Giri ऐसे काम भी की हैं? गोबर के उपले बनाने से लेकर ना जाने क्या क्या, गांव से शहर तक का सफर

बैंक की नौकरी छोड़ पति-पत्नी कर रहें खेती, दोनों कमा रहे सालाना 1 करोड़ का मुनाफा

हालांकि एक यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा कि इंजीनियर लोग अखबार पर भरोसा नहीं करते हैं, वह अपना रास्ता खुद तय कर लेते हैं। वहीं पर एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा है कि विज्ञापन देने वाला शायद इंजीनियर होगा।

ये कैसी दुश्मनी सॉफ्टवेयर Engineers से

दरअसल ऐसा ही एक मैट्रिमोनियल विज्ञापन सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। जिसमें लिखा था कि दुल्हन में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी होनी चाहिए। इसके अलावा भी लड़की की कमर की साइज को लेकर भी डिमांड की गई थी। चूंकि ऐसे विज्ञापन देने वालों को social media पर यूजर्स ने खूब ट्रोल किया था। चूंकि इस विज्ञापन को देख कर तो ऐसा लगता है जैसे यह परिवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है।

Recent Posts