Elon Musk: हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए मालिक बने एलन मस्क आजकल सुर्खियों में हैं । हर कहीं उन्ही की चर्चा है । ट्विटर जैसे बड़े प्लेटफार्म को खरीदने वाले टेस्ला प्रमुख एलन मस्क न सिर्फ अपने पैसे और रुतबे के चलते पूरी दुनिया में मशहूर हैं बल्कि वह एक फिट बिजनेसमैन के रूप में जाने जाते हैं । जहां उनकी उम्र के तमाम उद्योगपति बढ़े हुए मोटापे को कंट्रोल करने में असफल रहे वहीं स्पेस एक्स के मालिक मस्क 51 की उम्र में भी बमुश्किल 30 के दिखते हैं ।
यही वजह है कि अक्सर उनकी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी रहती है । लोग एलन मस्क से उनकी फिटनेस के राज पूछते रहते हैं ।
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्पनी टेस्ला,स्पेस एक्स और हाल ही में ट्विटर प्रमुख बने एलन मस्क फिट रहने के लिए एक अमेरिकन ड्रग का इस्तेमाल करते हैं । यह एक खास तरह की दवा है जिसकी कीमत लाखों में है । दरअसल ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क से कुछ समय पहले एक यूजर ने उनकी फिटनेस को लेकर सवाल पूछा था और उनसे जानना चाहा था कि वह फिट रहने के लिए कौन सी दवा का इस्तेमाल करते हैं ।
इसके जवाब में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने बताया था कि वह वीगोवी नामक दवा का इस्तेमाल करते हैं । मस्क इस अमेरिकन दवा से न सिर्फ खुद का वजन घटाते हैं बल्कि वह बढ़ती उम्र में भी जवान दिखते हैं ।
जिस ड्रग का सेवन Elon Musk करते हैं उसका इस्तेमाल वजन घटाने के लिए किया जाता है । वहीं इस दवा का उपयोग हर कोई नहीं कर सकता । बता दें कि वीगोवी दवा हर किसी की पहुंच में नहीं है साथ ही इसके दाम भी काफी अधिक हैं । यही वजह है कि यह अमेरिकन ड्रग हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं है । बता दें कि इस दवा का इस्तेमाल डायबिटीज के लिए किया जाता है । बता दें कि वीगोवी की चर्चा तब तेज हो गयी जब एलन मस्क ने इसका जिक्र करते हुए बताया था कि वह इसका इस्तेमाल खुद को फिट रखने में करते हैं ।
जब भारत एक नई सोच की टीम पहुंच गई कौन बनेगा करोड़पति में, देखिये हमने कितना जीता
Twitter की कमान संभालते ही एक्शन में आए Elon Musk, ट्वीट कर कहा- “पक्षी आजाद हो गया”
जिस दवा को खाकर एलन मस्क खुद को फिट रखते हैं और वजन बढ़ने नहीं देते उसको लेकर डॉक्टरों ने परामर्श भी जारी किया है । बता दें कि इस दवा का उपयोग सिर्फ उन्ही लोगों को करने की सलाह दी जाती है जिनका वजन बहुत बढ़ा हुआ हो । बता दें कि वीगोवी डायबिटीज की दवा सेमगलुटाइड का एक उच्च खुराक मानी जाती है । बता दें कि जून 2021 में USFDA द्वारा 27 किलो या उससे अधिक के बॉडी फैट घटाने के लिए इस्तेमाल की सलाह दी गयी थी ।
इस अमेरिकन ड्रग को सिर्फ वो ही लोग इस्तेमाल कर सकते हैं जिनका वजन काफी बढ़ा हुआ हो । हालांकि एलन मस्क भले ही इस दवा का उपयोग करते हों पर ये दवा भारत में उपलब्ध नहीं है । हालांकि डॉक्टरों के अनुसार इस दवा का उपयोग किसी चिकित्सक से परामर्श के उपरांत ही करना चाहिए वरना इससे जी मितलाना,उल्टी,चक्कर आना जैसी कई अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं ।