Categories: Bussinesss

‘कार बिकेगी तभी इंडिया में प्लांट लगेगा’; जानिए टेस्ला प्रमुख Elon Musk ने ऐसा क्यों कहा

Published by
Elon Musk

Elon Musk: दुनिया की सबसे चर्चित हस्तियों में शुमार और अरबपति एलन मस्क ने भारत में टेस्ला के भविष्य को लेकर अपनी राय जाहिर की है । इलेक्ट्रिक वाहन टेस्ला के मालिक और चेयरमैन एलन मस्क ने ट्विटर पर उनसे भारत मे टेस्ला के भविष्य सम्बन्धी सवाल पूछे जाने पर जवाब देते हुए कहा है कि टेस्ला उसी देश मे अपना प्लांट लगाएगी जहां की सरकार उन्हें अपनी कारें बेचने की इजाजत देगी।

टेस्ला प्रमुख ने कहा कि हमारी कम्पनी ऐसे देश मे टेस्ला विनिर्माण प्लांट नहीं लगाएगी जहां उन्हें इलेक्ट्रिक कार टेस्ला बेचने की इजाजत नहीं मिले। बता दें कि मस्क ने उक्त बातें एक भारतीय ट्विटर यूजर द्वारा उनसे पूछे गए सवाल कि टेस्ला भारत मे कब तक उपलब्ध होगी का जवाब दे रहे थे । दुनिया के सबसे बड़े अमीरों में शामिल एलन मस्क के इस जवाब के तमाम निहितार्थ निकाले जा रहे हैं ।

भारत सरकार और Elon Musk में नहीं बन रही बात

Elon Musk

हाल ही में टेस्ला प्रमुख और सीईओ Elon Musk के ट्विटर पर दिए जवाब से यह माना जा रहा है कि भारत सरकार और टेस्ला प्रमुख के बीच कुछ मुद्दों पर सहमति बनती नहीं दिख रही है । जहां कुछ दिनों पहले संकेत मिले थे कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्पनी टेस्ला अपनी विनिर्माण इकाइयां भारत जैसे बड़े बाजार को ध्यान में रखकर यहां प्लांट स्थापित करेगा वहीं एलन मस्क के हालिया बयान से भारत सरकार और टेस्ला के बीच खींचतान उजागर हुई है ।

बता दें कि टेस्ला ने कुछ महीने पहले दक्षिण एशियाई देशों विशेषकर भारत और चीन में टेस्ला को उतारने की इच्छा जताई थी । वहीं भारत के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टेस्ला की इस इच्छा का स्वागत करते हुए भारत मे विनिर्माण शुरू करने को आमंत्रित किया था।

नितिन गडकरी ने यह कहा था

Elon Musk

पिछले माह यानी अप्रैल में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में एक निजी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भारत मे टेस्ला को लेकर कुछ बातें कहीं थीं । भारत मे ऑटोमोबाइल विनिर्माण और इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य सम्बन्धी प्रश्न के जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला का भारत मे स्वागत है। नितिन गडकरी ने कहा-

” Elon Musk और उनकी e वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला का भारत मे कारें निर्माण के लिए स्वागत है । लेकिन यदि टेस्ला प्रमुख यह चाहते हैं कि वह e वाहन चीन में प्लांट लगाकर बनाये और उन वाहनों को भारत मे आकर बेचें तो यह विचार भारत के लिए बहुत अच्छा नहीं है । टेस्ला यदि अपनी कारें भारत मे चलाना चाहती है तो उन्हें अपने प्लांट यहीं पर लगाने होंगे। ऐसा नहीं होगा कि आप कारें चीन में बनाओ और उन्हें भारत मे आकर बेचो।” इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि टेस्ला को कारें निर्माण के लिए भारत मे सारी सुविधाएं मिलेंगी।

गडकरी ने कहा,” जो सुविधा टेस्ला को चीन देगा वही उन्हें भारत मे मिलेगी। हमारे पास पूरा इको सिस्टम है। विक्रेता हैं, खरीददार हैं । ev( इलेक्ट्रिक वाहन) का सेफ फ्यूचर है, सब कुछ है इसलिए आप प्लांट भारत मे ही लगाइए आपको पूरा सहयोग दिया जाएगा। लागत भी कम आएगी और रियायतें भी मिलेंगी। हमारे पास बुनियादी ढांचे और निर्यात को सुगम बनाने के लिए बंदरगाह जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं । हम उनसे कहना चाहते हैं कि आप भारत आयें और यहीं मैन्युफैक्चरिंग करें।”

balwinder Singh Saudi arabia में सिर कलम कर दिया जाएगा, इन भारतीयों का पहले भीं सिर कलम हो चुका है

मिल सकता है आईपीएल को नया चैंपियन; जानिए किसका पलड़ा है भारी

इलेक्ट्रिक वाहन ही हैं भारत के भविष्य

बता दें कि भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ी है । लोग इसे भविष्य के तौर पर देख रहे हैं । जहां पेट्रोलियम पदार्थों की महंगाई और अनुपलब्धता ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए राह दिखाई है वहीं अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों में ही भविष्य देख रहे हैं । माना जा रहा है कि भारत मे इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड आने वाले दिनों में बढ़ेगी साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में भी तेजी आएगी।

Recent Posts