Electricity Bill Sms Alert: यूपी की राजधानी लखनऊ में अब अगर आप अपना बिजली बिल पता करना चाहते हैं। तो ये और भी आसान हो गया है। आप अब घर बैठे सिर्फ एक एसएमएस भेजकर बिजली का बिल पता कर सकते हैं। हालांकि अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह नई SMS बिल सेवा लेसा ने शुरू किया है। सिस गोमती के मुख्य इंजीनियर विपिन जैन ने इसके बारे में जानकारी देते हुए यह बताया है कि बिजली उपभोक्ताओं को इसके लिए सिर्फ अपने बिल connection का 10 अंकों का खाता संख्या लिखकर 5616195 Number पर भेजना होगा। उसकी बाद से आपको आपका बिजली बिल पता चल जाएगा।
इस पोस्ट में
Electricity Bill Sms Alert: इसके साथ ही साथ एक और नई सुविधा भी शुरू होने जा रही है। हालांकि आपको अब लखनऊ में बिजली से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप अब “सेवी” एप पर जाकर 1912 Number पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिसके बाद से ही इन सारी समस्याओं को ठीक करने के लिए आपकी शिकायत चीफ इंजीनियर तथा लाइनमैन तक चली जाएगी।
देखिये कैसे अवैध वसूली कर रहा DDU, छात्रों ने लगाए कुलपति पर आरोप
नेत्रहीन होकर भी रच डाला इतिहास दुनिया के लिए बने मिसाल
Electricity Bill Sms Alert: फिलहाल यह नई सुविधा अगले महीने यानी कि अप्रैल से ही शुरू हो जाएगी। इसके बाद से लाइनमैन कुछ घंटों में ही आपकी समस्या का समाधान कर देगा। जननी यह बताएं कि इसके लिए यूपीपीसीएल “सेवी” ऐप योजना ला रहा है।
Electricity Bill Sms Alert: बता दे कि मोबाइल एसएमएस के जरिए ही सभी उपभोक्ताओं को बिजली बिल मिलेगा। हालांकि जिनके मोबाइल नंबर बिजली बिल से नहीं जुड़े हैं वह अपना नंबर अपने बिजली बिलों में अपडेट करवा सकेंगे। बिजली बिल आने से जमा होने तक सारी प्रक्रिया मोबाइल के माध्यम से होगी।