Electricity Bill: अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि उनका बिजली का बिल बहुत आता है । आजकल की जिंदगी में हम बगैर बिजली के रहने की कल्पना भी नहीं कर सकते । जहां एक ओर बिजली हमारी प्रमुख जरूरतों में से एक है तो वहीं इसका आने वाला बिल हमारे बजट को बुरी तरह से बिगाड़ कर रख देता है । ऐसे में अक्सर ही लोग बातों में बिजली के हाई फाई आने वाले बिल को लेकर फिक्र करते हैं ।
यदि आप भी बिजली के बढ़े हुए बिल से परेशान हैं और बिल कम करना चाहते हैं तो हम आज आपको ऐसी ही एक ट्रिक बताने जा रहे हैं । इस छोटी सी ट्रिक को आजमाकर आप हर महीने भारी भरकम आने वाले बिल से छुटकारा पा सकते हैं ।
इस पोस्ट में
ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला ने बिजली बिल कम करने का धांसू जुगाड़ शेयर किया है । इससे महिला का न सिर्फ बिजली बिल कम हुआ है बल्कि उसे महीने में भारी भरकम बिल जमा करने की मुसीबत से भी छुटकारा मिला है । ब्रिटेन की रहने वाली इस महिला ने अपना अनुभव एक टिक टॉक वीडियो के माध्यम से शेयर किया है । महिला ने वीडियो में बताया है कि उसने ये ट्रिक आजमाकर काफी पैसों की बचत कर ली है ।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की रहने वाली महिला जिसका नाम क्लेयर डी लिस ने बिजली बिल कम करने का धांसू जुगाड़ लगाया है । रिपोर्ट के मुताबिक लिस ने अपना अनुभव एक वीडियो के माध्यम से शेयर किया है । महिला ने बताया है कि उसने ये नुस्खा आजमाकर बिजली बिल कम कर लिया है । ब्रिटेन की रहने वाली लिस ने बताया कि उसने फ्रिज को डी फ्रोस्ट करके अपने बिजली बिल में कटौती की है । महिला ने बताया कि वह नियमित अंतराल में अपने फ्रिज और फ्रीजर की साफ सफाई करती रहती है ।
ज्यादा खा लिए हैं,तो यह पीजिए,सब हजम हो जाएगा
बहुमंजिला फ्लैट की खिड़की पर चढ़कर सफाई कर रही थी महिला, लोगों ने कहा -“अब तो लक्ष्मी जी जरुर आएंगी”
ब्रिटेन की रहने वाली क्लेयर डी लिस ने अपने फ्रिज को नियमित अंतराल में डी फ्रोस्ट करके हर महीने आने वाले भारी भरकम बिल से काफी हद तक छुटकारा पा लिया है । महिला ने बताया कि उसने इस जुगाड़ से हर महीने के बिल में करीब 50 यूरो यानी लगभग 4011 रुपये की कटौती कर ली है । यदि आप भी बिजली के भारी भरकम बिल से परेशान हैं तो आप भी इस ट्रिक को आजमा सकते हैं ।
इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना बस घर में रखे फ्रिज की बर्फ हटा देना है । बता दें कि जब भी फ्रीजर में बर्फ जम जाए तो उसे हटा दें । नियमित अंतराल पर ऐसा करने से फ्रिज द्वारा बिजली की खपत कम हो जाती है ।
Electricity Bill, जिस तरीके से महिला ने जुगाड़ लगाया और बिजली के भारी भरकम बिल से आजादी पाई उसके बाद से सोशल मीडिया पर महिला की तारीफ की जा रही है । बता दें कि लिस द्वारा यह ट्रिक दिए जाने पर यूज़र्स उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं । जहां एक यूजर ने लिखा कि उसे पता नहीं था कि फ्रीजर से बर्फ हटा देने से बिजली बिल कम आता है । अब मैं इसे नियमित अंतराल पर करता रहूंगा । वहीं एक यूजर ने लिखा कि फ्रिज और फ्रीजर की सफाई करने से भी बिल कम आता है ।
ऐसे में यदि आप भी फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं और बिजली के बिल से परेशान हैं तो ये ट्रिक आजमाकर देख सकते हैं । इससे आपके बिजली बिल में काफी कटौती हो सकती है ।