Categories: News

Chhattisgarh: IAS अधिकारी समीर विश्नोई आठ दिन की रिमांड पर, इस मामले में हुए गिरफ्तार

Published by

ED Raid in Chhattisgarh: प्रवर्तन निदेशालय (Ed Raid Chhattisgarh ) गुरुवार को ने समीर विश्नोई (IAS officer Sameer Vishnoi) को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में अरेस्ट किया था। छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (CIPS) के प्रमुख और आईएएस ऑफिसर समीर विश्नोई (IAS Sameer Vishnoi) को यहां की कोर्ट ने आठ दिन के रिमांड पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ईडी को सौंप दिया है।

8 दिन के रिमांड मंजूर

अदालत ने ईडी को विश्नोई (IAS Sameer Vishnoi) से रायपुर में ही पूछताछ करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, ED ने 14 दिनों के रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने 8 दिन की रिमांड ही मंजूरी की है। समीर विश्नोई के अलावा अन्य दो कारोबारियों में लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल की रिमांड भी ईडी (Enforcement Directorate) को मिली है। गुरुवार को ही इन तीनों लोगों को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

रायपुर में ही पूछताछ

Chhattisgarh

समीर विश्नोई (IAS Sameer Vishnoi), लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को ईडी ने गुरुवार को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। जहां पर अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनकर इन तीनों लोगों को को आठ दिन के रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है। वहीं जमानत पर सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकीलों ने इस गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिया है।

बाप रे! बच्चे दूर से ही अच्छे 600 KM का सफर चंठ बच्ची के साथ

इस 350 साल पुरानी तस्वीर में iPhone दिखा क्या? ऐसा लगता है Apple के CEO टिम कुक को

बचाव पक्ष के वकीलों ने दी ये दलीलें

विजय अग्रवाल और फैजल रिजवी ने बचाव पक्ष की तरफ से समीर विश्नोई (IAS Sameer Vishnoi) और कारोबारियों के पक्ष में दलील रखी थी। कोर्ट से बाहर निकलते हुए उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि ईडी ने 14 दिन की कस्टडी मांगी है। आईटी रेड पहले हुई थी और जो भी बरामद हुआ है वह इनकमटैक्स में मिला है। वह ED के शेड्यूल ऑफेंस में बिल्कुल भी नहीं आता है। यह गिरफ्तारी सरासर गैरकानूनी है। किस आधार पर उन्होंने इन तीनों की गिरफ्तारी की है उसकी जानकारी भी दी जानी चाहिए।

Chhattisgarh

इन IAS अफसरों के यहां भी ED की दबिश

मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ (ED Raid in Chhattisgarh ) में ईडी ने कई आईएएस अधिकारी के यहां एक साथ दबिश दी थी। जिनके यहां छापा मारा गया था उन अधिकारियों में रायगढ़ केलेक्टर रानू साहू (ED Raids At IAS Ranu Sahu House) भी शामिल हैं। उनके आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची थी। इसके अलावा रायपुर, कोरबा, रायगढ़ में भी ईडी की भिलाई और महासमुंद में ईडी (Ed Raid ) की टीम ने दबिश दी थी। ईडी ने माइनिंग विभाग के अधिकारी जेपी मौर्य और रायपुर में छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) के सीईओ समीर विश्नोई के यहां रेड पड़ी थी। आईएएस अफसर समीर विश्नोई को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है!

Recent Posts