Categories: News

Dubai Return Chaiwala: दुबई चाय वाला अब पटना में, पीने के बाद खा जाना है CUP, आप भी उठाएं लुत्फ

Published by
Dubai Return Chaiwala

पटना में अलग अलग CONCEPT के साथ चाय के दुकानों की होड़


Dubai Return Chaiwala: बिहार की राजधानी PATNA में चाय की दुकानों का अलग अलग कांसेप्ट दिखाई दे रहा है। Commando चाय, बेवफा चाय वाला, GRADUATE चाय वाली, आत्मनिर्भर चाय वाला का दुकान खुला है। यहां लोग चाय पीना बहुत ज्यादा पसंद  करते हैं। इन दिनों पटना में चाय का COMPETITION बढ़ गया है । और इस क्षेत्र में आ रहे नए यूथ इस तलाश में हैं कि ग्राहकों को कैसे आकर्षित किया जाए।

अब आ गया है दुबई चाय वाला

इस बार दुबई Returns चायवाला दुकान की चर्चा इस समय जोरों पर है। कृष्णापुरी CHILDREN PARK के पास लगी इस दुकान में आप चाय पीने के बाद चाय के कप को खा सकते हैं। जिस CUP में आपको यहां चाय दिया जाता है वह WAFER का बना होता है। एक कप चाय की कीमत 20 रुपए है, दुकान के मालिक कमाई का 20 प्रतिशत दान भी करते हैं।

Dubai Return Chaiwala

3 में पढ़ने वाला बच्चा स्कूल में 10वीं में पढ़ाता हैमिलिए छोटे Khan sir से

Kanpur MMS कांड में गिरफ्तार हुईं वार्डन और हॉस्टल संचालक को मिली जमानत, पुलिस की कार्यवाही पर उठे सवाल

चाय का कप कई फ्लेवर में आता है

दुबई चाय वाले दुकान के मालिक तारेश पहले दुबई शहर में रहते थे। कुछ ही समय पहले वे दुबई से वापस पटना आए हैं। यहां पर उन्होंने कुछ रोजगार शुरू करने के लिए सोचा तब उनके दिमाग में एक अलग तरीके का कांसेप्ट आया जो चाय बेचने को लेकर था। फिर उन्होंने एक चाय की दुकान खोली और देखते ही देखते इस दुकान से अच्छी खासी कमाई होने लगी। लोगों को दुबई चाय वाले का यह कांसेप्ट काफी अच्छा लगा और उन्होंने दूसरों को एक बार जाकर चाय पीने की राय देने लगे।

पटना में दुबई चाय वाले की दुकान पर भीड़ बढ़ने लगी है। खासकर जो छात्र कंपटीशन एग्जाम देने के लिए पटना आते हैं वह एक बार इस चाय को जरूर पीना चाहते हैं।

चाय के साथ चाय के कप को भी खा सकते हैं

Dubai Return Chaiwala

Dubai Return Chaiwala, चाय के साथ साथ दूसरी खासियत इस चाय के कप में है। क्योंकि यह चाय का कप वेफर से बना हुआ है यानी आप चाय पीने के बाद इस चाय के कप को बड़े मजे से खा सकते हैं और चाय के साथ कप को ही टोस्ट के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। यह चाय का कप अलग-अलग फ्लेवर में मिलता है जिसमें वनीला, चॉकलेट आदि है। तो आप भी अगर चाय के साथ चाय के कप को खाना चाहते हैं तो एक बार इस दुकान पर जाकर चाय जरूर पिएं।

Recent Posts