

कार्तिक पूर्णिमा के दिन यानी आज स्वर्ग से देवी-देवता काशी नगरी के गंगा घाटों पर आए हैं। उनके स्वागत में तो भगवान शिव की नगरी काशी के वासी गंगा के दोनों तटों पर दीए जलाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। 84 घाटों पर काशी के अर्धचंद्राकार जल रहे दीयों के प्रकाश ने यह सबसे बड़ा संदेश दिया है कि अंधकार से प्रकाश की ओर आगे बढ़ते रहो।
इन तस्वीरों में देखिए काशी की देव दीपावली..!