Delivery: आजकल Online shopping का जमाना है। लोग घर बैठे बैठे अपनी जरूरत की चीजें online order कर देते हैं। जो courier (कोरियर) के जरिए उनके घर तक आ जाती है। इससे ग्राहकों द्वारा order की गई उनकी मनपसंद चीजे उन्हें घर पर बैठे-बैठे ही मिल जाती है। चूंकि आपके घर कोरियर हुए पार्सल को अगर आपने ध्यान से देखा होगा तो वो एक Brown colour के Box में आता है।
आपने ये भी नोटिस किया होगा कि जो कोरियर डिब्बे में आते हैं। वह हमेशा Brown colour के ही होते हैं। क्या आप यह जानते हैं कि आखिरकार क्यों यह डिब्बे हमेशा Brown colour के ही होते हैं। अगर नहीं तो आइए आज हम आपको इसके पीछे का एक अहम कारण बताते है।
इस पोस्ट में
बता दें कि कोरियर के बॉक्स, जिसमें हमारे पार्सल आते हैं। वह कार्पोट से बने होते हैं। वहीं पर कार्पोट पूरा का पूरा पेपर से बना हुआ होता है। अब यह बात तो जानते ही होंगे कि जो नेचुरल पेपर होते हैं उन्हें ब्लीचिंग नहीं किया जाता। इसी वजह से वह Brown colour के होते हैं।
आपको बता दें कि हम नेचुरल पेपर को ब्लीच करके वाइट तो कर सकते हैं। ताकि हम उस पर आसानी से लिख सकें। चूंकि हमें कार्पोट पर किसी चीज को लिखना नहीं होता है। इसी कारण से उसे वाइट करने में पैसे खर्च नहीं किया जाता है। Amazon & Flipkart जैसी Company सामानों की online booking की delivery के लिए भी जिन box का use करते हैं। दरअसल वह कार्पोट बॉक्स ही होते हैं, क्योंकि कोरियर के लिए इस्तेमाल होने वाले कार्पोट बॉक्स के लिए कोई ग्राहक Extra पैसे नहीं देते हैं।
5000 वर्ष बाद भी कैसा है भगवान श्री कृष्ण का घर, यशोदा मैया की रसोई
भैंस का दूध बेचकर 72 लाख रुपये कमा रही ये छात्र, पढ़ें 23 साल की बच्ची की कहानी
फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड ई-कॉमर्स company है। ये एक भारतीय ई-कॉमर्स company है। जिसकी शुरुआत साल 2007 में सचिन बंसल एवं बिन्नी बंसल ने की थी। फ्लिपकार्ट भारत की एक Leading ई-कॉमर्स वेबसाइट है। जहां पर हर महीने लाखों यूजर्स अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को घर बैठे ऑनलाइन आर्डर करते हैं। Flipkart उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, Baby product, Books, Beauty and health product, Home and kitchen इत्यादि कैटेगरी में प्रोडक्ट को पूरे भारत में डिलीवर करता है। यदि आपने अभी तक ऑनलाइन शॉपिंग नहीं की है। तो आपको एक बार फ्लिपकार्ट को जरूर ट्राई करना चाहिए।