Categories: News

Delhi: फ्री में पा सकतें हैं ipad, सिर्फ करना होगा अपनी सेल्फी को अपलोड,जानिए इस स्कीम की पूरी जानकारी

Published by

Delhi: दिल्ली परिवहन निगम(DTC) के खाते में 150 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होने के बाद 150 और नई बसें आने का बेसब्री से इंतजार है. दूसरी तरफ DTC की अधिकतर बसें काफी पुरानी हो चुकी हैं और ऐसे में पुरानी बसों को इलेक्ट्रिक बसों से रिप्लेस किए जाने की तैयारी चल रही है

Delhi

पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमतों का असर सिर्फ आम जनता पर ही नहीं बल्कि सरकारों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है. सरकारी परिवहन और शासन-प्रशासन के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहन भी पेट्रोल-डीजल से ही चलते हैं और इनके खर्चों का भारी भरकम वहन सरकारें ही करती हैं. ऐसे में सरकारें भी ज्यादा से ज्यादा वाहनों को इलेक्ट्रिक व्हीकल से रिप्लेस करने के प्रयास में लगी हुई हैं. दिल्ली सरकार के बेड़े में भी कई इलेक्ट्रिक बसें मौजूद हैं और इन बसों में एक अनुमान के मुताबिक अब तक 13 लाख से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं.

दिल्ली सरकार दे रही है ipad जीतने का मौका

Delhi

कुछ दिनों पहले भारत की राजधानी Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करीब 150 ईलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यात्रियों को ईलेक्ट्रिक बसों की तरफ आकर्षित करने के लिए सरकार की तरफ से एक स्कीम भी निकाली गई है. स्कीम कुछ ऐसी है कि बसों में सफर करते वक्त सेल्फी लेकर पोस्ट करने वालों को आई पैड जीतने का शानदार मौका मिलता है. ई-बस में सफर कर रहे यात्री सिर्फ 30 जून तक #IRideEbus हैशटैग के साथ सेल्फी पोस्ट कर सकते हैं. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

क्या है केजरीवाल सरकार का मास्टर-प्लान?

केजरीवाल सरकार का मकसद Delhi को ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) कैपिटल बनाने का है. यही वजह है कि सरकार ईलेक्ट्रिक व्हिकल को प्रमोट भी कर रही है. हाल ही में दिल्ली सरकार ने ई-साइकिल के लिए एक पोर्टल की शुरुआत भी की है. इस पोर्टल के जरिये आवेदन करने पर पहले 1000 व्यक्तियों को ई साइकिल खरीदने पर 7500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी,

हालांकि इसके बाद भी ई-साइकिल खरीदने पर दिल्ली सरकार की ओर से 5500 रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी.कुछ महीने पहले ई-ऑटो को भी लांच किया गया था और उन पर भी ई रिक्शा के बराबर 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही थी. दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के सभी दफ्तरों में भी ई-वाहनों के इस्तेमाल की तैयारी जोरों शोर से चल रही है जिससे कि दिल्ली में प्रदूषण स्तर को कम से कम किया जा सके.

देखिये कैसे निकलता है, अंडे से चूज़ा, मुर्गी, बकरी, बत्तख, कड़कनाथ, मछली और क्या पाल रहे एक साथ

बच्चों के चिल्लाने को न करें इग्नोर, जानिए क्यों चिल्लाते हैं बच्चे और क्या हैं उपाय

बढ़ाई जा सकती है और बसें

Delhi

दिल्ली परिवहन निगम(DTC) के बेड़े में 150 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होने के बाद 150 और नई बसें आने का दिल्लीवासियों को इंतजार है. दूसरी तरफ DTC की अधिकतर बसें ज़्यादा पुरानी हो चुकी हैं और ऐसे में पुरानी बसों को इलेक्ट्रिक बसों से रिप्लेस किए जाने की तैयारी चल रही है. केजरीवाल सरकार का कहना है कि वह दिल्ली को प्रदूषण मुक्त देखना चाहते हैं।इसलिए वो ऐसी और बसें लाने की तैयारी कर रहें हैं।जिस से दिल्लीवासियों को प्रदूषण जैसी परेशानी से मुक्ति प्राप्त हो सके।

Recent Posts