इस पोस्ट में
Crypto Credit Card: लोगों ने रुपए और अन्य करेंसी की क्रेडिट कार्ड तो देखी ही होगी लेकिन अब आपको क्रिप्टो करेंसी की क्रेडिट कार्ड भी देखने को मिलेगी और इसे आप इस्तेमाल भी कर पाएंगे।
दुनिया का पहला क्रिप्टो कार्ड लॉन्च कर दिया गया है हालांकि ये अभी भारत में देखने को नहीं मिलेगी लेकिन समय के साथ भारत में जल्द ही ये सुविधा आपको देखने को मिलेगी क्रिप्टो लैंडर कंपनी नैक्सो ने अपना पहला क्रिप्टो बैक्ड पेमेंट कार्ड लॉन्च करने के लिए ग्लोबल पेमेंट कंपनी मॉन्स्टर कार्ड के साथ हाथ मिला लिया है दोनो प्लेटफार्म ने साथ मिलकर इसकी शुरुआत की है इस लॉन्च से ये अनुमान तो लगाया जा सकता है की धीरे धीरे डिजिटल एसेट्स अब मेन स्टीम में पकड़ मजबूत कर रहे है और लोगो के बीच इसकी एक्सेप्टेंस और लोकप्रियता भी बढ़ी है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार यही वजह है कि पुराने फाइनेंसियल नेटवर्क ने क्रिप्टो जगत के साथ हाथ मिलाया है यह पेमेंट कार्ड भी आम क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करेगा और कार्ड के माध्यम से यूजर्स अपने डिजिटल ऐसैट्स जैसे कि बिटकॉइन या अन्य दूसरी चीजों की भी शॉपिंग कर सकेंगे, इसके जरिए यूजर्स अपने डिजिटल ऐसैट्स को बिना बेचे शॉपिंग कर सकेंगे, डिजिटल एसेट्स को कार्ड पर दिए जाने वाले क्रेडिट के लिए कोलेट्रल की तरह यूज किया जाएगा इस क्रिप्टो कार्ड में उस डिजिटल एसेट को गारंटी के रूप में रखा जाएगा जो आपने कार्ड में जमा किया है।
आपको बता दे मैक्सिमम क्रेडिशनल क्रेडिट कार्ड अनसिक्योर्ड होते हैं उनके उलट नैक्सो के क्रिप्टो बैग क्रेडिट कार्ड में डिजिटल ऐसेट को बतौर सिक्योरिटी के रूप में रखा जा रहा है नैक्सो ने क्रिप्टो कार्ड के बारे में बताया कि अभी शुरुआत में उसे चुनिंदा यूरोपीय देशों में उपलब्ध कराया जाएगा नेक्सों ने कहा है कि यह कार्ड दुनिया भर में उन 92 मिलियन मर्चेंट के यहां इस्तेमाल किया जा सकेगा जहां पर मॉन्स्टर कार्ड एक्सेप्ट होते हैं। यह कार्ड नेक्सो प्रोवाइडेड क्रेडिट बैक्ड क्रेडिट लाइन से लिंक्ड होंगे ऐसे कार्ड के जरिए यूजर्स अपने क्रिप्टो एसेट्स में से 90 फीसदी के बराबर खर्च कर पाएंगे यानी अगर कार्ड की लिमिट 100000 है तो आप 90,000 रुपए खर्च कर पाएंगे।
Crypto Credit Card, इस कार्ड के साथ आप किसी भी प्रकार के मिनिमम रीपेमेंट या मंथली फीस देने की जरूरत नहीं है कार्ड इनैक्टिव होने पर आपको किसी भी प्रकार की पेनाल्टी नहीं देनी होगी, इस कार्ड से खर्च करने या रकम निकालने पर कोई लिमिट नहीं होगी यूजर जितना क्रेडिटलाइन यूज़ करेगा उसके ऊपर इंटरेस्ट का भुगतान करना होगा हालांकि जो ग्राहक 20% या उससे कम लोन की वैल्यू रेशियो को बनाए रखेंगे उनपर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लगेगा इसके अलावा 1 महीने में 20000 यूरो तक खर्च करने किसी fx फीस का भी प्रावधान नहीं है।
Aparna Yadav ने बताया- मैंने देश हित के लिए समाजवादी पार्टी को छोड़ा, जानिए इसके बारे में
दरअसल क्रिप्टो एडॉप्शन की खबरें दुनिया भर से लगातार आ रही हैं और मास्टर कार्ड पहचानता है कि फाइनेंसियल वर्ल्ड में क्रिप्टो अब क्रांति लेकर आने वाला है ऐसे में नेक्सों का यह कदम क्रिप्टो और डिजिटल ऐसेट को और मजबूती देने वाला है
इस समय क्रिप्टो बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है बीते दिनों में बिटकॉइन,एथेरियम, रिपल, डोजेकॉइ समेत कई कॉइन में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं अब आने वाले समय में क्या रहेगा क्रिप्टो करेंसी का हाल वह देखने वाली बात होगी