Reliance Centro: मुकेश अंबानी की Reliance Industries Limited के पार्ट रिलायंस रिटेल ने 27 सितंबर को अपने कस्टमर्स के लिए लाइफ़स्टाइल डिपार्टमेंटल स्टोर ‘Reliance Centro’ लांच कर दिया। Reliance Centro का पहला स्टोर दिल्ली के वसंत कुंज क्षेत्र में खुला है।
हालांकि रिलायंस इस नए Lifestyle Departmental Store के जरिए देश के युवा पीढ़ी के साथ कदम मिलाकर अधिक से अधिक लोगों तक फैशन की पहुंच को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। Reliance Centro में ग्राहकों को देश-विदेश के लगभग 300 ब्रांड्स के ऑप्शन मिलेंगे। इसमें फुटवियर, कपड़े, कॉस्मेटिक, स्पोर्ट्स वियर आदि जैसे कई कैटेगरी शामिल है। स्टोर के जरिए ही रिलायंस देश के मिड एवं प्रीमियम ग्राहकों को टारगेट करने की कोशिश कर रहा है। इस स्टोर में बच्चे से लेकर बूढ़ों तक हर उम्र के लोगों के लिए सामान मिल जाएंगे।
इस पोस्ट में
Reliance ने इस fashion store की शुरुआत Festive Season के दौरान की है। ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को इसका फायदा भी मिल सके। इसके साथ ही साथ ग्राहकों को शादी विवाह एवं अन्य खास मौके पर भी यहां शॉपिंग के अवसर मिलेंगे। हालांकि यहां पर महिलाओं के लिए मेकअप प्रोडक्ट से लेकर लगेज सेक्शन कैटेगरी को भी रखा गया है।
आपको बता दें कि रिलायंस सेंट्रो का स्टोर कुल 75,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। अपने Launching के साथ ही store में भारी discount मिल रहा है। अगर आप भी ₹3,999 की शॉपिंग करते हैं तो आपको 1,500 रुपए की छूट दी जा रही है। वहीं पर ₹4,999 की शॉपिंग पर कुल ₹2,000 की भारी छूट मिल रही है।
जब मनीष कश्यप ने हमारे ऑफिस में मारा छापा
बॉलीवुड की रंगीन दुनिया छोड़कर एक्ट्रेस ने लिया सन्यास, अब मन्दिर में गा रही भजन
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक Mukesh Ambani ने पिछले महीने ही यह कहा था कि रिलायंस रिटेल अपने बिजनेस का विस्तार लगातार करेगी। इसके लिए कुल 9,700 करोड रुपए से ज्यादा का निवेश किया जाएगा। कंपनी की ये योजना है कि आगे आने वाले वक्त में देश में हर दिन लगभग 7 नए स्टोर यानी कि वित्त वर्ष 2022 में कुल 250 नए स्टोर देशभर में खोले जाएंगे।
Reliance बारे में यह कहा जाता है कि यह company एक कर्मचारी से शुरू हुई थी। आज इस कंपनी में करीब 2.5 लाख कर्मचारी काम करते हैं। हालांकि रिलायंस की शुरुआत 1,000 का इन्वेस्टमेंट अब 7 लाख 36 हजार करोड़ रुपए हो गया है। इसके अलावा भी कंपनी का कारोबार एक शहर से बढ़कर 28,000 शहरों, 4 लाख गांवों में भी पहुंच गया है।
28 दिसंबर 1932 में गुजरात के जूनागढ़ जिले की चोरवाड़ गांव में जन्मे धीरूभाई अंबानी का सपना छोटा नहीं था। आर्थिक तंगी के कारण से उन्होंने हाई स्कूल की अपनी पढ़ाई छोड़ी एवं पकौड़े बेचने लगे। यह उनका पहला व्यवसाय बना।
बता दें कि यमन के अदन शहर में उन्होंने ₹300 महीने पर A.Besse and Co. में गैस स्टैंड अटेंडेंट का काम शुरू किया। 8 वर्ष वहां गुजारने के बाद से 1958 में यमन से ₹500 की पूंजी के साथ लौटे एवं अपने कजिन चंपकलाल दमानी के 71 टेक्सटाइल ट्रेंडिंग कंपनी मार्जिंन की शुरुआत की। उसके बाद से 1960 में उन्होंने रिलायंस की स्थापना की।