Conspiracy to Assassinate PM Modi Exposed: प्रधानमंत्री मोदी को मारने की क्या साजिश रची जा रही है। NIA के मुंबई ब्रांच को एक मेल मिला है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात लिखी हुई है। Mail में यह दावा किया गया है कि 20 किलो आरडीएक्स सेल के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को मारने की साजिश रच रहे हैं। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां इस संबंध में और भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है प्रधानमंत्री मोदी को मारने की साजिश के संदर्भ में जो ईमेल भेजा गया है। उसका स्रोत कहां से जुड़ा है। जिनका का कहना है कि अपनी नापाक मकसद को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन ने 20 स्लीपर सेल का गठन किया है।
इस पोस्ट में
मेल में आतंकियों से संपर्क का दावा किया गया है। मेल में ये दावा किया गया है कि आरडीएक्स आसानी से मिल चुका है तथा 20 किलो आरडीएक्स की व्यवस्था हो चुकी है। आपको बता दें कि इन में एनआईए मुंबई को भेज दी गई थी। जिसके बाद से संबंधित संस्थाओं को जानकारी दी गई है। मेल में दो करोड़ लोगों को मारने का दवा भी किया गया है। ये मेल कितना सच है और कहां से भेजा गया है। उसका जांच अब एजेंसियां कर रही है। एजेंसी का कहना है कि इस प्रकार की जानकारी मिलने के बाद से किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। मामले की तह तक भी जाया जाएगा।
बता दें कि 19 फरवरी के आसपास से ही दिल्ली के सीमापुरी में एक घर से आईईडी मिलने की मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई थी। हालांकि फॉरेंसिक सबूतों के अनुसार गाजीपुर फूल मंडी में जनवरी में मिला विस्फोटक उल्लू धमाके में उपयोग हुए विस्फोटक जैसा है। दोनों मामले में ही विस्फोटक यानी की आईईडी पर लगे मैग्नेट की बनावट एक जैसी है। जांच एजेंसियों के अनुसार दिसंबर में कश्मीर तथा पंजाब में भी इसी प्रकार का आईईडी मिला था। इन आईईडी पर लगे मैग्नेट पर आईएसआई की मुहर लगी है। जिससे इस साजिश के पीछे पाकिस्तानी कनेक्शन की तरफ इशारा मिल रहा था।
Conspiracy to Assassinate PM Modi Exposed ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने यह कहा है कि देश में एक के बाद एक से 20 अटैक किए जाएंगे। ई-मेल के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी से सख्त व्यक्तिगत दुश्मनी निकालना चाहता है। ईमेल भेजने वाले व्यक्ति नहीं है कहा है कि वो ऐसे लोगों के साथ संपर्क में हैं जो ये काम कर सकते हैं। हालांकि देश में इसके कारण से बड़ी त्रासदी हो सकती है। बेटी ने यह भी कहा कि उसने 28 फरवरी को ही स्लीपर सेल एक्टिव कर दिया है। ई-मेल में यह भी लिखा है कि बम धमाके में लाखों लोग मारे जाएंगे। इस धमकी के बाद से एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
इतने आवारा कुत्तों को अपने घर में, क्यों कैद रखी है ये लड़की
2 दिन का इलाज और 52 लाख का बिल, परेशान हुए मरीज ने बनाई खुद की X-Ray मशीन
Conspiracy to Assassinate PM Modi Exposed बीते साल नवंबर में भी प्रधानमंत्री मोदी तथा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि योजन ने ट्वीट कर दोनों नेताओं को जान से मारने की धमकी भी दी थी। दरअसल यूजर के पहचान दीपक शर्मा के रूप में हुई थी। पुलिस ने भी ट्विटर यूजर के बारे में जानकारी मांगी थी।