Categories: News

Chandigarh: MMS वीडियो लीक मामले में सेना का जवान गिरफ्तार

Published by
Chandigarh

Chandigarh: मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में MMS वीडियो लीक मामले में सेना के एक कार्यरत सैनिक की मामले में संलिप्ता पाई गई थी।जिसे पंजाब पुलिस Punjab Police ने गिरफ्तार कर लिया था. भारतीय सेना के एक अधिकारी ने इसे लेकर बयान जारी किया है. उनका कहना है कि भारतीय सेना इस तरह के व्यवहार और कृत्य के लिए जीरो-टॉलरेंस zero tolerance की नीति अपनाती है।

सेना के अधिकारी ने दिया बयान

इस मामले में भारतीय सेना के एक अधिकारी के हवाले से आधिकारिक बयान official statement सामने आया है. उन्होंने कहा कि सेना ऐसे मामले में जीरो-टोलेरेंस zero tolerance की नीति अपनाती है. साथ ही आगे भी मामले के जल्दी से पूरा होने के लिए सेना पुलिस की मदद करती रहेगी. गिरफ्तार किए गये आरोपी सेना के जवान पर विश्वविद्यालय university की एक लड़की को ब्लैकमेल करने और अन्य लड़कियों के अश्लील वीडियो porn videos मांगने का आरोप था।

Chandigarh

सेना के जवान पर भी लगा था आरोप

जैसे ही यह सूचना सेना army को मिली थी उन्होंने तुरंत ही पंजाब पुलिस Punjab Police और Arunachal Pradesh को सभी जरूरी सहायता प्रदान की और मामले की तफ्तीश के लिए आरोपी सैनिक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी पर विश्वविद्यालय की एक लड़की को ब्लैकमेल करने और अन्य लड़कियों के अश्लील वीडियो porn videos मांगने का आरोप था।

लाश के साथ डेढ़ साल तक क्यों सोता रहा परिवार..शव भी नहीं गला ना बदबू बाहर आयी ऐसा कैसे हुआ?

नामीबिया से आए चीतो को Kuno National Park रास आने लगा, हर दिन उनके व्यवहार में आया बदलाव

आरोपी की पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में है

Chandigarh

इस केस के जवान संजीव सिंह की पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश (Arunanchal Pradesh) के ईटानगर (Itanagar) के पास के इलाके में थी. ये जवान जम्मू कश्मीर (J & K) का रहने वाला है. आरोपी लड़की के पुराने दोस्त ने उसका अश्लील वीडियो porn video इस जवान तक पहुंचाया था।जिसे लीक करने की धमकी देकर सेना का जवान बाकी लड़कियों के वीडियो बनाने को मजबूर कर रहा था. इससे पहले पंजाब पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें वीडियो Video बनाने वाले लड़की भी शामिल थी।

Recent Posts