Categories: News

BYD Atto 3: टाटा और महिंद्रा को टक्कर देने आयी यह चीनी कम्पनी, इस तारीख को भारत में लांच करेगी अपनी पॉवरफुल इलेक्ट्रिक SUV

Published by
BYD Atto 3

BYD Atto 3: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से विकसित हो रहा है । जहां टाटा और महिंद्रा जैसी देशी कम्पनियां तेजी से EV क्षेत्र में अपनी पैठ बढ़ा रही हैं वहीं अपने लोकप्रिय मॉडलों को इलेक्ट्रिक वैरियंट में पेश कर बाजार में उतार रही हैं । पर अब देश के इलेक्ट्रिक बाजार में लगभग एकक्षत्र राज करने वाली टाटा मोटर्स और महिंद्रा को टक्कर देने एक चीनी कम्पनी भी उतर आई है । चाइनीज कम्पनी BYD( बिल्ड योर ड्रीम्स) जल्द ही अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है जो कि सीधे तौर पर टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कम्पनियों को टक्कर दे सकती है ।

BYD इस तारीख को लांच करेगी अपनी SUV

BYD Atto 3

चीनी वाहन निर्माता कम्पनी BYD(Build your Dreams) अपनी इलेक्ट्रिक SUV Atto3 को भारत में अगले महीने लांच करने जा रही है । BYD अपनी लक्जरी सुविधाओं से लैस इलेक्ट्रिक SUV को 11 अक्टूबर 2022 को भारत मे आधिकारिक तौर पर लांच करेगी । वहीं नई Atto 3 की डिलीवरी अगले साल यानी 2023 कि शुरुआत में होने लगेगी ।

इन इलेक्ट्रिक SUVs को देगी टक्कर

BYD Atto 3

माना जा रहा है कि चीनी SUV Atto 3 इंडियन मार्केट में पहले से उपलब्ध MG ZS ev को सीधे तौर पर टक्कर देगी । हालांकि देखा जाए तो अभी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का उतना कम्पटीशन नहीं है लेकिन फिर भी Atto 3 टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन E V मैक्स को टक्कर दे सकती है । वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अगले साल तक XUV400 भारतीय बाजार में उतार देगी ऐसे में माना जा रहा है कि ATTO 3 टाटा मोटर्स की नेक्सन EV मैक्स और महिंद्रा की XUV 400 को टक्कर दे सकती है ।

ये छोटी बच्ची गाती है और मम्मी बजाती हैं, गजब की जोड़ी है मां बेटी की

19 साल का ये लड़का आज है 1 हजार करोड़ का मालिक, भारत की रिच लिस्ट में हुआ शामिल

हालांकि माना ये भी जा रहा है कि टाटा और महिंद्रा की ये दोनों EV की कीमत ATTO 3 से कम होगी ऐसे में इनके बीच कम्पटीशन भी न होने की उम्मीद है । बता दें कि भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में टाटा मोटर्स की लगभग 80% हिस्सेदारी है ।

BYD Atto 3 इन सुविधाओं से होगी लैस

BYD Atto 3

चीनी कार कम्पनी BYD अपनी इलेक्ट्रिक SUV Atto 3 को 2 बैटरी पैक विकल्पों के साथ लांच कर सकती है । इस SUV में 49.92 kWH का बैटरी पैक दिया जा सकता है । इस बैटरी पैक के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह 345 किलोमीटर की WLTP प्रमाणित रेंज पेश करता है । वहीं इसके अलावा लम्बी दूरी वाले वैरियंट में 60.48 kwh का बैटरी पैक दिया जा सकता है जो कि 420 किलोमीटर की रेंज दे सकता है । बता दें कि नई BYD इलेक्ट्रिक SUV Atto 3 तीन चार्जिंग विकल्पों के साथ आ सकती है ।

इनमें स्टैंडर्ड 3 पिन प्लग AC चार्जर, AC चार्जिंग (टाइप-2) और DC फ़ास्ट चार्जिंग(स्टैंडर्ड – 70 kw, एक्सटेंडेड- 80 kw) शामिल हैं । बता दें कि BYD की इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 30- 35 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है ।

Recent Posts