Mini Fridge: उफ्फ ये गर्मी, फिलहाल जून शुरू ही हुआ है और गर्मी के यह तेवर असहनीय है। हालांकी, मानसून तो आने वाला ही है लेकिन, फिर भी आपको और हमको Refrigerator की जरूरत तो पड़ेगी ही. अगर आपको इस्तेमाल ज्यादा नहीं है तो आप अपने लिए refrigerator या Mini Fridge खरीद सकते हैं.
इस पोस्ट में
Mini fridge की कीमत कम होती है. यह पोर्टेबल होते हैं. जिस कारण आप इसे आसानी से अपने साथ लेकर कहीं भी ले जा सकते हैं. जिसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे और आपकी जरूरतें ज्यादा नहीं है तो आप खुद के लिए एक मिनी फ्रिज तो खरीद ही सकते हैं.
कोल्ड ड्रिंक्स को ठंडा करने के लिए Mini Fridge या Refrigerator का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे आप अपनी कार और ऑफिस में यूज कर सकते हैं. जिसका यूज चीजों को ठंडा और गर्म किया जा सकता है.
ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर इस तरह का एक Mini Fridge उपलब्ध है. जिसको MIRU के पोर्टेबल फ्रिज को 2,349 में लिस्ट किया गया है. जिसके साथ कंपनी बैंक ने ऑफर के साथ कहा है कि ये पावर सेविंग के साथ ही इको-फ्रेंडली फ्रिज भी है
लौकी की तरह दिखता है यह आम, IPS Subhash Dubey भी हो गए कन्फ्यूज, पढ़िए पूरी खबर
सोनू को कौन बदनाम कर रहा है, सोनू ने दिया उन पत्रकारों को जवाब
आपको बता दें, इस मिनी फ्रिज की कैपिसिटी सिर्फ 7 लीटर तक की है. जिससे साफ जाहिर है कि यह काफी छोटा है. आपको इसे ऑपरेट करने के लिए 12V पावर की जरूरत होगी. जिसे कार में आसानी से सेटकर सकेंगे। और आपके लंबे सफर यात्रा में ये काफी काम आएगा.
इस Mini fridge में फ्रिजर का ऑप्शन नहीं है. दरअसल इस फ्रिज का यूज रेगुलर फ्रिज की तरह नहीं हो सकता है, इसे सिर्फ पोर्टेबल फ्रिज की तरह ही यूज करके ड्रिंक्स को ठंडा और स्नैक्स को गर्म कर सकते हैं।