Categories: News

मात्र 16500 रुपए में खरीदें Hero Splendor Plus और कई Bikes, NOC और RC भी पाए बिल्कुल Free

Hero Splendor Plus

Hero Splendor Plus: अगर आप भी खोज रहे है सैकंड हैंड बाइक तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे और कहा से खरीद सकते है ये बाईक्स, बिल्कुल ही आपके बजट और कम कीमत में उपलब्ध है ये बाईक्स। तो देर किस बात की आइए देखते वो कौनसी बाईक्स है जिनको आप बेहद ही कम कीमतों में खरीद पाएंगे।

Hero Splendor Plus, अब आप सिर्फ 16500 हजार रुपये के कम बजट में एक बेहद शानदार बाइक या स्कूटर खरीद सकते हैं।

यह नवीनतम तकनीक और इंटरनेट के कारण हुआ है। आपके लिए ऐसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं। जहां दोपहिया वाहन (कम कीमत की स्कूटी और बाइक) बहुत ही ज्यादा सस्ते दामों पर खरीदे और बेचे भी जाते हैं।

Hero Splendor Plus

इन ऑनलाइन प्लेटफार्म्स की मदद से आप Hero HF Deluxe, Hero Splendor Plus या Honda Activa जैसी गाड़ियां बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं। आज हम आपको सभी तरह की कंपनियों की सेकेंड हैंड बाइक्स का मार्केट दिखाने और बताने वाले है। जहा आपको शानदार बाइक्स बेहद ही कम कीमतों में बिकती हैं।

इसके साथ ही आपको यहां बाइक खरीदने पर कागजी काम करवाने की सुविधा भी दी जाती है। NOC और RC ट्रांसफर की फ्री सर्विस भी दी जाती है। यह ऑफर 3 दिनों तक के लिए उपलब्ध है और सेकेंड हैंड हीरो स्प्लेंडर की कीमत केवल 16500 रुपए है।

होंडा लिवो (Honda Livo)

होंडा लिवो ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट 2016 बाइक सिर्फ 35,000 रुपये में उपलब्ध है। यह बाइक सिर्फ 17 हजार किलोमीटर ही चली है। दोनों ही बाइक्स में डिस्क ब्रेक(Disc Brake) भी हैं।

Used Hero Splendor Plus

TVS Sports

यहां आपको सेकेंड हैंड TVS स्पोर्ट्स 2018 मॉडल बाइक भी मिलेगी

ये बाइक माइलेज 70 से भी ज्यादा देता है। 2018 मॉडल यह बाइक सिर्फ 30 हजार रुपये में ही मिलेगी। बाइक के साथ आपको 2 महीने की वारंटी (Warrenty) भी दी जा रही है।

मनीष मोटर्स दिल्ली बाइक की पूरी जानकारी और पेपर ट्रांसफर की सुविधा भी उपलब्ध करवाती है। यह 12 हजार किलोमीटर चलाया गया है।

Bajaj Discover

Used Hero Splendor Plus

15 हजार किमी चलने वाली बजाज डिस्कवर बाइक 22 हजार रुपए में मिल रही है। 2012 की यह मॉडल बाइक 14 हजार के करीब चल चुकी है। मीटर बंद होने की स्थिति में इंजन को देखकर ही बाइक की खरीदारी करें।

5 साल की उम्र तक गूंगी थी दो बहने, फिर जब आवाज आई तो सरस्वती गले में विराजमान हो गई

ब्रा स्ट्रिप पर सवाल पूछने पर Kalki Koechlin ने दिया ऐसा जवाब कि लोगों की हो गयी बोलती बंद, देखें वीडियो

Passion X pro

पैशन एक्स प्रो 2019 मॉडल हीरो पैशन एक्स-प्रो बाइक को सिर्फ 55 हजार रुपये में बेचा जा रहा है। बाइक 21 हजार किलोमीटर दौड़ चुकी है।

Hero Splendor Plus BS6


यह बाइक सेल्फ स्टार्ट(Self Start) और अलॉय व्हील(Alloy wheels) है। बाइक 2020 मॉडल होने के साथ ही पहली मालिक भी है और बाइक की कीमत 60 हजार रुपए है। यह बाइक ब्लैक कलर और बिल्कुल न्यू कंडीशन में है। इसने केवल 14,000 किमी की ही दूरी तय की है।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts