Online Shopping: जब आप फ्लिपकार्ट( Flipkart )पर कोई प्रोडक्ट आर्डर करते हैं तो उस दौरान आप थोड़ा घबराए panic हुए जरूर रहते हैं क्योंकि कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें जब लोग स्मार्टफोन smartphone ऑर्डर करते हैं तो स्मार्टफोन की जगह पर या तो पत्थर stone रहता है या फिर किसी दूसरी संस्था का प्रोडक्ट product भेज दिया जाता है. हालांकि यह लोकल सेलर्स local sellers की लापरवाही के चलते होता है.
कंपनी कभी अपने ग्राहकों customers को इस तरह से परेशान Worried नहीं करती हालांकि अब कंपनी ने ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए एक नया तरीका निकाला है जो बेहद ही काम का है और आप इसकी बदौलत आसानी से ऑनलाइन फ्रॉड( online fraud )का शिकार होने से खुद को बचा सकते है।
इस पोस्ट में
अगर आपने ओपन बॉक्स open box डिलीवरी के बारे में नहीं सुनाया तो बता दें कि यह हाल ही में शुरू किया गया कांसेप्ट है जिसका मकसद ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड online shopping fraud से ग्राहकों को बचाना है. दरअसल इसमें आपको कोरियर courier डिलीवरी होने के बाद डिलीवरी एजेंट Agent खुद ही पैकेज को खोलता है और प्रोडक्ट की अनबॉक्सिंग unboxing करता है. आपके प्रोडक्ट product में किसी तरह की दिक्कत है तो आप प्रोडक्ट लेने से मना कर सकते हैं क्योंकि इसकी जिम्मेदारी फिर डिलीवरी एजेंट delivery agent की होती है और कंपनी इसके बदले में आपको दूसरा प्रोडक्ट भेजती है।
Gorakhpuriya bhauji53, Gorakhpuriya bhauji का ये बिंदास अंदाज देख कर आप चौक जायेंगे
मैदान में सांप घुसते ही 10 मिनट तक रुका रहा मैच, सोशल मीडिया में लोगों ने जमकर लिए मजे, देखें वीडियो
आपको बता दें कि ओपन बॉक्स open box डिलीवरी का फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप इस सेटिंग को चुनेंगे अगर आपने ओपनबॉक्स डिलीवरी openbox delivery सेटिंग को नहीं चुना है तो डिलीवरी एजेंट delivery agent आपको पैकेज खोलकर दिखाएगा और उसके बाद अगर आपके प्रोडक्ट product में किसी तरह की दिक्कत है तो आप सिर्फ ऐप पर जाकर ही ऑर्डर को रिटर्न करवा सकते हैं या उसकी जगह पर रिफंड refund की मांग कर सकते हैं.
यह कौन से बेहद ही यूनीक unique है और ग्राहकों customers का इसमें काफी ज्यादा फायदा है क्योंकि अगर आप कोई महंगा प्रोडक्ट product मनाते हैं और उसमें किसी तरह की दिक्कत आ जाए तो या आपके लिए काफी परेशानी की बात होती है और आपको रिटर्न Return और रिफंड refund के लिए काफी भटकना पड़ता है ऐसा ना हो इसके लिए आप हमेशा ओपन बॉक्स open box डिलीवरी चुनें।