Categories: News

Boris Johnson Visit India: Pakistan मूल की British सांसद ने उठाया इस्लामोफोबिया का मुद्दा, जानिए इसके बारे में

Published by
Boris Johnson Visit India

Boris Johnson Visit India; केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार के दिन ब्रिटिश लेबर पार्टी के सांसद नाज शाह को कड़ी फटकार लगाई है तथा यह भी कहा कि अल्पसंख्यक को समेत भारत का हर नागरिक सुरक्षित है। फिलहाल यू के सांसद ने ट्विटर पर यूके पीएम बोरिस जॉनसन से अल्पसंख्यकों का मुद्दा उठाने का आग्रह किया था। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यूपी के सांसद तथा पाकिस्तान मूल के नाज शाह को social media उन्हीं की जुबानी कड़ी फटकार लगाते हुए यह कहा है कि कृपया “इंडिया फोबिया”के अपने पूर्व ग्रही एजेंडे को “इस्लामोफोबिया” में न बदलें।

भारतीय समाचार रिपोर्ट साझा की

Boris Johnson Visit India


गौरतलब है कि नकवी ने दिल्ली में जहांगीर विध्वंस विवाद, उत्तर प्रदेश के सीतापुर बलात्कार की धमकी की घटना, कर्नाटक हिजाब प्रतिबंध समेत हालिया घटनाओं पर भारतीय समाचार रिपोर्ट साझा की थी।

यूके सांसद नाज ने ट्वीट किया



बता दे यूके सांसद नाज शाह ने ट्वीट पर यह लिखा था कि मैं Boris Johnson Visit India से यह पूछना चाहती हूं कि जब नरसंहार के खतरे की घंटी, मुस्लिम महिलाओं के बलात्कार, मुसलमानों की दैनिक लिंचिंग का आह्वान करती है तथा भारत की प्राचीन इस्लामोफोबिया जैसी दिख रही है क्योंकि कोई भी व्यक्ति जो खुद को ही मानवाधिकारों का चैंपियन होने का दावा कर रहा है। क्या आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यह मुद्दा उठाएंगे?

18 भाषा में गाना गाता हैं ये बच्चा संस्कृत में कितना अच्छा लग रहा ये गाना

 गुस्सा पड़ा भारी, अमर्यादित व्यवहार पर पंत को भरना पड़ेगा जुर्माना, जानिए और किसे कितनी मिली सजा

यूके सांसद नाज शाह के मुताबिक…


नाज शाह के मुताबिक भारत में मुसलमानों के खिलाफ रोजाना नफरत तथा मॉब लीचिंग कब बढ़ता ज्वार काफी चिंताजनक होता जा रहा है। हालांकि रवांडा में नरसंहार की शुरुआती संकेतों की चेतावनी देने वाले डॉक्टर ग्रेगरी स्टैटन ने अब यह बताया है कि भारत तथा कश्मीर में नरसंहार के शुरुआती संकेत तथा प्रतिक्रियाएं हैं। मुसलमानों को पीटा गया, लीचिंग की धमकी तथा बलात्कार भारत में एक आम बात हो गई है।

भाजपा के प्रवक्ता ने नाज के ट्वीट पर आपत्ति जताई


नकवी के अलावा भी भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी नाज शाह के इस ट्वीट पर आपत्ति जताई है। उन्होंने यह ट्वीट किया कि उन्हें एक भारतीय मुस्लिम तथा पार्टी के सबसे युवा प्रवक्ता होने पर गर्व है। मैं आपको यह बता दूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक तथा अभिन्न अंग है। इस पर कुछ भी कहने का आप को कोई अधिकार नहीं है। लेकिन नाज शाह हमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कश्मीरियों पर भी पाकिस्तान तथा आईएसआई द्वारा किए गए अत्याचारों के बारे में भी बताना चाहेंगे। जो अब आजाद के अलावा कुछ और ही है। लेकिन नाज शाह इस पर बात ही नहीं करेंगे।

क्या कहा था नाज ने?


आपको बता दें कि ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद नाज शाह ने अपने ट्वीट में यह कहा था कि भारत दौरे पर पहुंचे बोरिस जॉनसन के लिए मेरा ये संदेश है कि हमारी राष्ट्र की विदेशी संबंध सिर्फ व्यापार तथा अंतरराष्ट्रीय तावाद पर आधारित नहीं होनी चाहिए। ये मानवाधिकारों पर भी आधारित होनी चाहिए। प्रधानमंत्री Boris Johnson Visit India कार्यालय से यह मेरा आग्रह है कि नरेंद्र मोदी सरकार के साथ इस्लामोफोबिया का मुद्दा उठाया जाना चाहिए।

Boris Johnson Visit India (Boris Johnson Visit India)




Recent Posts