Bobby Kataria: Social media “इन्फ्लुएंसर” बॉबी कटारिया का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर फिर से सामने आया है और ये देश भर में व्यापक गुस्से का कारण बन गया है। Bureau of Civil Aviation Security (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी) ने पुष्टि की कि वायरल वीडियो पुराना था एवं उस समय बॉबी के खिलाफ उचित कार्यवाही की गई थी।
इस पोस्ट में
ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी वीडियो पर ध्यान दिया एवं उन्होंने कहा कि इस तरह के खतरे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिविल एविएशन अधिकारियों के अनुसार वीडियो को तब सूट किया था जब जनवरी 2022 को बॉबी ने स्पाइसजेट की उड़ान में दुबई से नई दिल्ली की यात्रा की थी। हालांकि वीडियो को तुरंत उसके सोशल मीडिया पेजो से हटा लिया गया था। एविएशन सिक्योरिटी द्वारा पहले ही कटारिया पर कार्यवाही की गई।
बता दें कि वीडियो में Bobby Kataria को स्पाइसजेट लाइट के तेल सेक्शन में लेटे हुए एवं सिगरेट पीते हुए दिखाया गया। मालूम हो कि घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय सभी उड़ानों में धूम्रपान प्रतिबंधित है। एएनआई के मुताबिक स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने यह कहा कि किसी भी यात्री या फिर क्रू को इस कृत्य की जानकारी नहीं थी। ये मामला 24 जनवरी 2022 को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एयरलाइंस के संज्ञान में आया था।
Swiggy Delivery Boy को दरवाजे पर देखते ही शख्स का पसीज गया दिल, मांगने लगा माफी, जानिए पूरी कहानी
patna की graduate चाय वाली के बाद अब गोरखपुर में एक Graduate चाय वाली
अभी हाल ही में कटारिया ने एक और वीडियो अपलोड किया। जिसमें उसे देहरादून की व्यस्त रोड पर शराब पीते देखा जा सकता है। हालांकि उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है। ये 28 जुलाई को शुरू हुआ जब हरियाणा निवासी कटारिया ने अपने वेरीफाइड अकाउंट से वीडियो अपलोड किया था। फोटो एवं वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म फॉर बॉबी कटारिया के करीब 6.3 लाख फॉलोअर्स है।
Times of India की एक रिपोर्ट में डीजीपी कुमार ने यह कहा है कि वीडियो में यह दिख रहा कि शख्स सड़क जाम कर रहा है एवं सार्वजनिक रूप से शराब पी रहा है। उन्होंने आगे बताया कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है एवं सख्त कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि वीडियो में बॉबी कटारिया को बीच सड़क पर कुर्सी पर बैठकर शराब पीते देखा जा सकता है। उसके सहयोगी द्वारा शूट किए गए वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक भी बज रहा है जिसके बोल हैं “रोड अपने बाप की”।