Bobby Darling; इस नाम को तो हर कोई जानता है। बॉबी बी-टाउन का एक जाना पहेचाना नाम है। बॉबी को बिग बॉस के पहले सीजन में बहुत ही ज्यादा अटेंशन मिला था । बॉबी ने कई फिल्मों में गे मर्दों के रॉल प्ले कीए थे। Bobby Darling के बारे में सबसे बडा इंटरेस्टिंग फैक्ट तो ये है कि इनके नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है। बॉबी को एक एक्ट्रेस, मॉडल और पेज थ्री पर्सनैलिटी के नाम पर जाना जाता है। बाॅलीवुड की बॉबी डार्लिंग मलाड के डांस बार में डांसर थीं। जिन्होंने अपना जेंडर भी बदला लिया था। भारत की पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस के नाम पर फेमस Bobby Darling यह चाहती हैं कि उनकी बायोपिक फिल्म में उनका किरदार आयुष्मान खुराना निभाएं।
इस पोस्ट में
आज एक्ट्रेस के तौर पर फेम कमाने वाली Bobby Darling का नाम उनके मां-बाप ने पंकज शर्मा नाम रखा था क्योंकी बॉबी ने लड़के के रूप में ही जन्म लिया थीं, लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। लेकिन जैसे-जैसे बॉबी बड़ी होती गईं, वह खुद को लड़की के रूप में आइडेंटिफ़ाई करने लगी। फिर उन्होंने अपनी सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी कराई और पूरी तरह से लड़की बन गईं। बॉबी ने साल 2016 में रमणीक शर्मा से शादी कर ली और अपना नाम पाखी शर्मा रख लिया लेकीन बाॅबी की शादी असफल और दर्द भरी रही । कई विवादो से गुजरने के बाद उसे पैरालिसिस अटैक भी हुआ था। वैसे पिछले 7 सालों से बॉबी ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थीं। लेकिन इन दिनों बाॅबी ने अपने फैंस को खुश कर दिया है क्योंकि काफी समय के बाद उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी सेल्फी पोस्ट की है। बॉबी ने कहा है की वो अब पूरी तरह से वापसी के लिए रेडी हैं । बॉबी के बारे में एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखते हुए Viralbhayani ने ये सारी बातें लिखी हैं । ये कहा गया है कि वायरल भयानी की बॉबी से बातचीत हुई और उन्होने अपने स्ट्रगल की कहानी हो उनसे साझा करते हुये कहा की उनकी बायोपिक के लिए आयुष्मान परफेक्ट होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के गोद लिए गांव का जब ये हाल है तो बाकी गांव का क्या हाल होगा, Chunavi Chakka
रिसेंटली ही बॉबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है । Bobby Darling उर्फ पाखी शर्मा को देखकर हर कोई चौंक गया है क्योंकी इस तस्वीर में वे पहले से बिल्कुल ही अलग नजर आ रही हैं। चश्मा पहनी हुई Bobby Darling ने अपने पीले रंग के मास्क को चेहरे से नीचे लटका रखा है। ब्लेक स्वेटर और यलो स्कार्फ पहेनी हुई Bobby Darling के बाल भूरे रंग के हैं जो उन्हे पहेले से बिल्कुल ही अलग लुक दे रहे हैं। Bobby Darling ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि,” आखिरकार चश्मा आ ही गया। बहुत ही लंबा टाईम हुआ मै थियेटर में मूवी देखने के लिए आई हूं। “चंडीगढ़ करे आशिकी ” बहुत ही अच्छी फिल्म है और हमे एक स्ट्रोंग मेसेज भी देती है। आप जरूर देखें।”
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “चंडीगढ़ करे आशिकी” में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर लीड राॅल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। इस फिल्म का सब्जेकट सबसे अलग है। LGBTQ कम्युनिटी पर आधारित इस फ़िल्म के रिलीज के बाद ही चारो तरफ आयुष्मान की तारीफ हो रही है। इस फिल्म को देखने के बाद देश की पहली ट्रांसजेंडर कलाकार भी यह चाहती हैं कि कोई अच्छा प्रोडक्शन हाउस उनकी जिंदगी पर एक फिल्म बनाए और उनके जीवन के संघर्षों को बडे पर्दे पर दिखाया जाए Bobby Darling ने सोशल मीडिया में यह इच्छा जाहीर की है। उन्होने आगे कहा की वे बहुत ही खुश होंगी अगर उनका किरदार आयुष्मान खुराना निभाए क्योंकि एक वे ही है जो उनके किरदार के साथ पूरी तरह न्याय कर सकते हैं।