तमिलनाडु कुन्नूर हादसा : Plane black box ब्लैक बॉक्स क्यों चर्चे में है और इसका उपयोग क्या है ?

Published by

ब्लैक बॉक्स का उपयोग :-

(Plane black box) ब्लैक बॉक्स से मिल सकती है कई जानकारियां:

8 दिसंबर के दिन तमिलनाडु कुन्नूर में हवाई जहाज क्रैश हो जाने के कारण हमारे देश के वीर सपूतों को जान गवानी पड़ी। हादसा इतना भयंकर था कि हवाई जहाज में बैठे 14 देश के सपूतों में से केवल एक जवान की ही जान बच पाई है। और वह भी जिंदगी मौत के बीच झूल रहे हैं। भगवान उन्हें सही सलामत कर दे। लेकिन कल से ही इस हादसे के बाद से एक बॉक्स, जिसका नाम ब्लैक बॉक्स है, चर्चाओं में है।

इस बॉक्स को बड़े ही जल्दी खोज निकालने के लिए हादसे के स्थान के 1 किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आमतौर पर यह बॉक्स ऑरेंज कलर का होता है लेकिन इस बॉक्स को ब्लैक बॉक्स नाम दिया गया है। इस बॉक्स में डाटा रिकॉर्ड किए जाते हैं जिससे हादसे से पूर्व क्या हो रहा था, इसकी रिकॉर्डिंग ब्लैक बॉक्स में सेव रहती है।

ब्लैक बॉक्स दो तरह के होते हैं फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (FDR)और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर(CVR) । पहला रिकॉर्डर हेलीकॉप्टर की ऊंचाई, हवा की स्पीड और जैसे कई चीजों के सेकंड सेकंड की जानकारी रिकॉर्ड करता है और दूसरा रिकॉर्डर सीबीआर कॉकपिट में होने वाली बातचीत को रिकॉर्ड करता है। बताया जा रहा है कि इस ब्लैक बॉक्स की रिकॉर्डिंग डाटा 24 घंटे तक बना रहता है।

Kanika Kapoor पे जो इल्जाम लग रहें हैं वो कितने सही हैं |

37 साल की कॉमेडियन भारती सिंह शादी के 4 साल बाद है प्रेग्नेंट, नन्हा मेहमान 2022 में आएगा

ब्लैक बॉक्स मोटी स्टील और टाइटेनियम से बना है

ब्लैक बॉक्स से निकाली जाएंगी कई अहम जानकारियां

ब्लैक बॉक्स से हादसे से पहले हुई क्रियाओं आवाजों तथा हवा के स्पीड और ईंधन के स्तर की जानकारी मिल जाती है। इस ब्लैक बॉक्स की एक और खास विशेषता है कि यह बॉक्स जलता नहीं है कई डिग्री सेंटीग्रेड तापमान यह बॉक्स सहन कर लेता है। और अंदर की रिकॉर्डिंग बचाए रखता है। हादसे में सारा हवाई जहाज राख हो गया लेकिन यह बॉक्स सही सलामत है ।

यह बॉक्स सागर की गहराइयों तक में भी खराब नहीं होता । इस बॉक्स की बैटरी 5 साल तक चलती है। यह बॉक्स सागर की गहराइयों में भी हो तब भी सिग्नल दे देता है। यह बॉक्स खारे पानी में भी बिना सड़े गले महीनों तक पड़ा रह सकता है, इस बॉक्स की ऊपरी सतह फुल मोटी स्टील टाइटेनियम और हाई टेंपरेचर इंसुलेशन से बना होता है।

स्रोत लल्लनटॉप

…………………………….समाप्त ……………………….

Share
Published by

Recent Posts