Categories: News

बीजेपी की नेता ने Ramesh Bidhuri के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र

Published by

Ramesh Bidhuri: नोएडा की बीजेपी से अल्पसंख्यक मोर्चे की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. जीनत अंसारी (BJP member Dr. Zeenat Ansari) ने अपने ही पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र

BJP leader opens front against Ramesh Bidhuri

संसद में अपने कंट्रोवर्शियल बयान के कारण सुर्खियों में रहे भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी अब अपनी ही पार्टी के अंदर बुरी तरह से घिरे हुए हैं। दरअसल बीजेपी की महिला नेता (Dr. Zeenat Ansari) ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ मोर्चा खोला है। लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी सांसद दानी अली दानिश अली को लेकर बिधूड़ी ने जो बयान दिया था उसे आहत होकर बीजेपी पार्टी की जिनत अंसारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने रमेश बिगड़ी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।

Ramesh Bidhuri के दिमाग में मुसलमान के खिलाफ घृणा

Ramesh Bidhuri

पहले पति को छोड़ दूसरे पति के साथ भागीदूसरा पति चलती ट्रेन में छोड़ कर भाग गयारो रो कर बुरा हाल अब

दिल्ली के फर्नीचर मार्केट के कारीगरों से मिले Rahul Gandhi, किया बढ़ई का काम

जिनत अंसारी ने पत्र में लिखा है कि वह पार्टी की कार्यकर्ता है और पार्टी के साथ पूरे विश्वास के साथ खड़ी हुई है। इसके बावजूद भी बीच-बीच में कुछ ना कुछ ऐसी बातें सामने आती रहती है जो हम मुसलमान के खिलाफ हो जाती है। जीनत अंसारी ने आगे यह भी लिखा है कि पिछले दिनों लोकसभा में हमारे सांसद रमेश बिगड़ी ने बीएसपी एमपी दानिश अली के खिलाफ बहुत ही अभद्र और अमानवीय भाषा का इस्तेमाल किया था। बिधूड़ी ने जो किया वह बहुत ही निंदनीय और मर्यादाहीन है। उनका यह व्यवहार साफ बताता है कि उनके दिमाग में मुसलमान के खिलाफ कितनी घृणा है।

खत्म कर दिया आपसी भाईचारे को

BJP leader opens front against Ramesh Bidhuri

अंसारी (BJP leader opens front against Ramesh Bidhuri) ने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मुसलमान और पसमांदा मुसलमान को आगे बढ़ाने के काम कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मुसलमान के खिलाफ ऐसी बयान बाजी बहुत ही दुख पहुंचाने वाली है। अंसारी ने जेपी नड्डा को पत्र लिखते हुए उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की बात कही है। जिनत अंसारी ने अपने लेटर में लिखा है कि रमेश बिगड़ी ने आपसी भाईचारे को खत्म कर दिया है।

Recent Posts