bitcoin price अब क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में उथल पुथल मची हुई है। जिन निवेशको ने अमीर बन जाने की चाह में इस आभासी करेंसी Bitcoin की राह अपना कर इस करेंसी में निवेश किया था उन सभी के लिए आज का दिन “अनलकी डे” साबित हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिटकॉइन (Bitcoin) के दामो में लगातार गिरावट दर्ज हुई है। शनिवार को ही इस डिजिटल करेन्सी Bitcoin की कीमत गिरावट के साथ 34,042 डॉलर पर ठहर चुकी थी, जो नवंबर में बडी ही आन , बान और शान से 69,000 डॉलर के नजदीक पहुंच चुकी थी। इसका अर्थ यह है कि Bitcoin में तीन माह के समय में ही लगभग 50% की गिरावट आ चुकी है। अब यह बात तो साफ है ही कि बिटकॉइन में निवेश करने वाले लोगों की कुल संपत्ति नवंबर से अब तक तो आधी या इस से कम हो चुकी है । विश्व की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में इस भारी गिरावट के कारण इसका मार्केट वैल्यू करीब 600 अरब डॉलर घट गया है।
इस पोस्ट में
bitcoin price की वैल्यू में 600 अरब डॉलर और पूरे क्रिप्टो मार्केट के वैल्यूएशन में एक लाख करोड़ डॉलर की कमी हुई है । इस तरह से Bitcoin और पूरे क्रिप्टो मार्केट में यह डॉलर टर्म में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है।
अब यहा गौर करने की बात यह है कि Bitcoin में करीब 3 महीने में करीब 50% की गिरावट हुई है। अब बिटकॉइन में हुई इस भारी गिरावट के कारण इसमे निवेश करने वाले निवेशकों का तो बुरा हाल होना ही था क्योंकी इनकी कुल संपत्ति नवंबर से अब तक आधी हो ही चुकी है।
bitcoin price ने पिछले साल नवंबर, 2021 में ही अपने सबसे अपने सबसे उच्चतम स्तर को क्रोस किया था। तब से अब तक सिर्फ Bitcoin की वैल्यू में 600 अरब डॉलर और पूरे क्रिप्टो मार्केट में यह डॉलर टर्म में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट लिस्ट की गई है।
Coinmarketcap के अनुसार पिछले 7 दिन में ही Bitcoin में 18.15 % गिरावट हो चुकी है। अगर वर्तमान स्थिति को देखते है तो यह अभी 35,324.46 डॉलर पर ट्रेंड कर रहा है। Etherum का भाव 2,500 डॉलर से भी नीचे आ चुका है। इसकी कीमत भी पिछले 7 दिन में करीब 26 % की गिरावट के साथ 2,460.94 डॉलर पर ही अटक गई है। Binance में भी पिछले सात दिन में 24.17 % की गिरावट दर्ज की जा चुकी है और यह 374.85 डॉलर पर आ गया है। अगर हम यहां बात करें Solana की तो यह भी पिछले एक हफ्ते में 34.69 % की गिरावट के साथ 96.82 डॉलर पर आ चुका है।
मुसलामानों से इतनी नफरत, ऐसा कैसे बोल सकते है चाचा
पैन कार्ड धारकों को लिए जरूरी खबर, 31 मार्च से पहले करें ये काम नहीं तो लगेगा 10,000 का जुर्माना
गिरावट की मार से मीम बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन (Dogecoin) भी नही बच पाया। डॉजकॉइन के प्राईस गिरकर 0.14 डॉलर के नीचे आ चुके है। अप्रैल 2021 के बाद का यह इस करेन्सी का सबसे निचला स्तर है। Avalanche में एक हफ्ते में 32.77 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है और यह 62.13 डॉलर पर लिस्ट हुई है।
इस भारी गिरावट के माहौल के बीच ही El Salvador के राष्ट्रपति Nayib Bukele ने कहा कि उनके देश में इस गिरावट के दौरान ही Bitcoin की रेकॉर्ड ब्रेक खरीदारी हुई है। Bukele को गिरावट के बीच बिटक्वाइन खरीदने के लिए जाने जाते है। उन्होंने ट्वीट किया है, “कुछ लोग बहुत ही कम प्राईस में बिटकॉइन बेच रहे हैं”।