Bihar: किसी बिल्कुल सही कहा है कि हिंदुस्तान एक बड़ा ही हसीन ख्वाब है। इस देश में विभिन्न धर्म, भाषा और विभिन्न संस्कृति के लोग सदियों से रहते आए हैं। हिंदुस्तान में आज भी कहीं ऐसे गांव, कस्बे, और शहर मौजूद हे जहां पर एक घर हिंदू भाई का है तो एक घर मुसलमान का है। जहां पर ईद, दिवाली और होली की त्योहारों को साथ मिलकर मनाएं जाते है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनका सिर्फ एक ही धर्म होता है और वह होता है भाईचारा और हिंदुस्तानी। कोई भी राजनीतिक दल इनके दिलों की दीवारों को तोड़ने में कामयाब नहीं होता है।
मगर वर्तमान में नजर आता है कि इस सौहार्दता को बिगाड़ने का सफल प्रयास किया जा रहा है। जिसके चलते कुछ गरीब और बेकसूर लोगों को निशाना भी बनना पढ़ रहा है। इसमें दोनों समुदाय के लोग शामिल है क्योंकि राजनीतिक इस लड़ाई में आखिरकार झेलना तो मध्यम वर्ग के समुदाय के लोगों को ही पड़ता है। लेकिन चाहे कुछ भी हो देश में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो अपने भाईचारे को बनाए रखने के लिए हर मुमकिन प्रयास करते हैं। इतना ही नहीं वक्त आने पर अपने हिंदू – मुसलमान भाई के लिए अपनी जान पर भी खेल जाते हैं।
इस पोस्ट में
वर्तमान में ही सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियोज वायरल हुए हैं जिसमे हम देख सकते हैं कि कुछ लोग पूजा स्थल के सामने तलवारबाज़ी बाजी और गाली गलौच कर रहे हैं। एक वीडियो में तो यहां भी नजर आता है कि मस्जिद के ऊपर भगवे झंडे भी लहराए गए। यह सारी घटनाएं सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक हथकंडे ही है जो हिंदुस्तान के लोगों के भाईचारे और गंगा जमुना की एकता को चोट पहुंचाते हैं। इनके बावजूद बिहार के पटना से बेहद ही दिल को राहत पहुंचाने वाली तस्वीर सामने आई है।
यह तस्वीर ही हमारी हिंदू मुस्लिम एकता का सबसे बड़ा प्रतीक है, जो सोशल मीडिया पर काफी जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में मस्जिद की रक्षा के लिए हिंदु युवकों ने मानव श्रृंखला बनाई है, जिसे देखकर लोगों ने कहा अपनी अश्रुभरी आंखों से इन सच्चे भारतियों की सराहना की है।
तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि कुछ युवक मानव श्रंखला बनाकर मस्जिद के पास खड़े होकर मस्जिद की रक्षा कर रहे हैं। रामनवमी के अवसर पर बिहार के कटिहार जिले के फकरतकिया चौक स्थित जामा मस्जिद के सामने लोगों ने बड़े ही प्यार, एहतराम और अदब दिखाते हुए मस्जिद के सामने मानव श्रृंखला बनाई थी।
इस तस्वीर में हम देख सकते हैं कि कुछ युवा मानव श्रृंखला बनाकर मस्जिद की रक्षा के लिए खड़े हैं। रामनवमी के मौके पर Bihar के कटिहार जिले के फकरतकिया चौक की यह तस्वीर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब है।
यह तस्वीर हमें बड़ा ही सुकून देती है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी हर हिंदुस्तानी इस तस्वीर पर अपना प्यार लुटा रहा है। यूजर्स कमेंट करने के साथ इस तस्वीर को भी बड़े धड़ल्ले से कमेंट करते हुए शेयर भी कर रहे हैं। एक यूज़र ने तो एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि, यह ही हमारा हिंदुस्तान है, जहां पर हम सभी धर्मों को सम्मान देते हुए रहते हैं।”
वही अन्य एक युजर ने कमेंट किया है कि,” वाकई में यह तस्वीर बहुत ही प्यारी तस्वीर है, हमें हमारे ऐसे भाइयों पर बहुत ही गर्व है।