Bihar Helicopter: आखिरकार कौन है वह शख्स, जिसने नैनो कार को बना दिया हेलीकॉप्टर…

Published by

Bihar Helicopter: जुगाड़ में भारतीयों का कोई मैच नहीं है। समस्या चाहे कैसी भी हो, हम भारतीय जुगाड़ से उसका समाधान कर ही लेते हैं। यह कहना कुछ गलत नहीं होगा कि जहां इंडियंस वहां जुगाड़ और जहां जुगाड़ वहां इंडियंस। फिर चाहे वो ट्रैक्टर ट्राली को स्विमिंग पूल में बदलना हो या फिर किसी लकड़ी से बुलेट बाइक बनाना हो। बिहार के बगहा के एक शख्स ने नैनो कार को हेलीकॉप्टर में बदल दिया है। इसमें खास बात यह है कि इस मॉडिफाइड गाड़ी की बुकिंग कई दूल्हे कर चुके हैं।

Bihar Helicopter

Bihar Helicopter नैनो कार को 2 लाख लगाकर बनाया हेलीकॉप्टर

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुड्डू शर्मा नामक शख्स ने नैनो कार को हेलीकॉप्टर में बदला है। गुड्डू ने बताया कि उसने कई बार टीवी पर शादियों में दूल्हे को किराए पर हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचते देखा था। किराए पर हेलीकॉप्टर लेकर दूल्हा, दुल्हन को लेने के लिए पहुंचता है। बहुत से लोगों की यही इच्छा होती है लेकिन महंगाई के कारण से हेलीकॉप्टर किराए पर नहीं ले पाते। यह सब देखकर इस शख्स ने एक ऐसी गाड़ी बना दी है जो हेलीकॉप्टर जैसी दिखती है, लेकिन उड़ती नहीं है।

Bihar Helicopter किराए पर देते हैं

बता दें कि शादी के लिए गुड्डू 15 हजार रुपए किराए पर हेलीकॉप्टर देते हैं। गुड्डू ने बताया कि इस प्रकार के हेलीकॉप्टर को बनाने में 1.5 लाख रुपए तक का खर्च है। जबकि हाईटेक हेलीकॉप्टर बनाने में दो लाख रुपए से अधिक लग सकते हैं।

गौरतलब है कि नैनो हेलीकॉप्टर गाड़ी की हाई डिमांड है। लेकिन गुड्डू शर्मा ऐसा करने वाला पहला शख्स नहीं है।

जुगाड़ से हेलीकॉप्टर बिहार के मिथिलेश प्रसाद भी बना चुके हैं

Bihar Helicopter

बिहार के मिथिलेश प्रसाद का सपना था कि वह पायलट बने। लेकिन जब यह सपना पूरा नहीं हुआ तब उन्होंने अपनी गाड़ी को ही हेलिकॉप्टर में बदल दिया। कस्टमाइज इंटीरियर और न्यू पेंट के साथ ही हेलीकॉप्टर तैयार किया गया। लेकिन यह भी उड़ नहीं सकता।

अपने समय की सबसे हसीन डाकू, आज भी जब घर से निकलती है तो लोगों की हालत पतली हो जाती है

10 हजार रुपये से भी ज्यादा बचाने का मौका, Samsung Galaxy S20 FE 5G पर बेहतरीन ऑफर

कबाड़ से बनाया हेलीकॉप्टर ब्राजील के एक शख्स ने

Bihar Helicopter


भारतीयों की तरह ही दुनिया के कई अन्य देशों में भी जुगाड़ मौजूद है। ब्राजील के एक शख्स ने स्क्रिप्ट कार के यूज़ पार्ट्स से उड़ने वाला हेलीकॉप्टर बना दिया था। हालांकि रोड पर चलने वाला यह हेलीकॉप्टर आसमान में भी उड़ सकता है।

जीप कबाड़ से बना दी

हम हिंदुस्तानी तो कबाड़ से भी सोना निकाल सकते हैं और महाराष्ट्र के दत्तात्रेय लोहार ने यह साबित कर दिखाया। दत्तात्रेय लोहार के बेटे का यह सपना था कि उसके पास जीप हो लेकिन आर्थिक तंगी के कारण से दत्तात्रेय लोहार अपने बेटे को जीप नहीं दिला पाए। लेकिन उन्होंने कबाड़ से जीप तैयार कर दिया और अपने बेटे का सपना भी पूरा किया। जबकि इस जुगाड़ू जीप का वीडियो देखकर आनंद महिंद्रा ने दत्तात्रेय लोहार को नई बोलोरो गिफ्ट की।

Recent Posts