Bigg Boss 16
Bigg Boss 16 : बिग बॉस 16 के टेलीकास्ट को अभी 5 दिन ही बीते हैं लेकिन अब्दु (Abdu Rozik ) अन्य कंटेस्टेंट पर भारी पड़ रहे हैं। अब बिग बॉस के घर में अब्दु अपनी स्विमिंग स्किल्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस पोस्ट में
देश के सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 जब से शुरू हुआ है तब से ही घर में कैद हुए कंटेस्टेंट्स में से जिस कंटेस्टेंट की सबसे ज्यादा चर्चा है वह अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) हैं। नेशनल क्रश बन चुके अब्दु हर दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। Bigg Boss 16 के अन्य सदस्यों की तुलना में अब्दु (Bigg Boss 16 Promo 4 Oct 2022) अन्य कंटेस्टेंट पर भारी पड़ गए हैं।
उनकी (Abdu Rozik) की क्यूटनेस पर कंटेस्टेंट तो फिदा हैं ही साथ ही दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है। दुबई बेस्ड अब्दु एक सिंगर और मुक्केबाज हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बहुत ही बड़ी पॉपुलैरिटी है। कलर्स चैनल ने एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें अब्दु बिग बॉस के घर में स्वीमिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
चैनल ने इस बड़े ही इंटरेस्टिंग वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘अब्दु की स्विमिंग स्किल्स लगती है सबको इंटरेस्टिंग, देखना ना बिल्कुल ही न भूलें उन्हें दिस इवनिंग।‘
सोशल मीडिया सेंसेशन 19 साल के अब्दुसोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में बने हुए हैं चैनल भी फैन्स के लिए उनके क्यूट पलों को दर्शकों के सामने ला रहा है। बीते दिनों भी चैनल ने एक प्रोमो रिलीज किया था जिसमें टीना दत्ता अब्दु से फ्लर्ट करती हुई नजर आई थी।
अब्दु जब स्विमिंग के लिए जाते हैं तब शालीन भनोट पूछते हैं, ‘तुम स्विमिंग के लिए जा रहे हो?‘ वह (Abdu Rozik) कहते हैं, ‘स्विमिंग के लिए जा रहा हूं।‘ उनके साथ ही प्रियंका चौधरी भी अब्दु से कहती हैं, ‘चलो चलते हैं।‘ आगे अब्दु पूल में तैरते हैं और पूल के बीचो बीच जब वो पहुंचते हैं तो एक किनारे होकर वह डुबकी लगाने लगते हैं। यह देखकर प्रियंका डर जाती हैं। तभी अब्दु पानी से अपना सिर बाहर निकलाते हैं और प्रियंका को राहत की सांस आती है।
गांव के बच्चों के आगे शहर के बच्चे फेल हैं, खूब मस्ती हुई बच्चों के साथ
भैंस का दूध बेचकर 72 लाख रुपये कमा रही ये छात्र, पढ़ें 23 साल की बच्ची की कहानी
बीते शनिवार से शुरू हुए रियलिटी शो बिग बॉस 16 में कुल 16 कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं। बिग बॉस के शुरू होने के साथ ही विवाद भी शुरू हुआ है। “मी टु” आरोपों में घिरे कंटेस्टेंट साजिद खान को लेकर चैनल पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।