Categories: News

कैसे जीतेंगे T20 World Cup? टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए ये बड़े खिलाड़ी

Published by
T20 World Cup

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्डकप के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं । जहां टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली सारी बड़ी टीमें कड़े अभ्यास में जुटी हुई हैं वहीं टीम इंडिया भी 130 करोड़ देशवासियों की उम्मीदों और अरमानों को लिए ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उतर चुकी है । टीम इस वक्त पर्थ के वाका ग्राउंड में प्रैक्टिस में व्यस्त है।

हालांकि टीम भले ही प्रैक्टिस में जुट गई हो पर सच्चाई ये है कि टीम चोटों से परेशान हैं जबकि कई खिलाड़ी पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं । जैसे जैसे टूर्नामेंट नजदीक आता जा रहा है टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं ।

अब तक ये खिलाड़ी हो चुके हैं चोटिल

T20 World Cup

जहां T20 World Cup जैसे टूर्नामेंट के लिए टीमें कई महीने पहले से तैयारियां करने लगती हैं वहीं भारतीय टीम चोटों से निरंतर जूझ रही है और अब तक तीन प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से बाहर हो चुके हैं । जहां हाल ही में हुए एशिया कप में भारतीय टीम के आल राउंडर रविन्द्र जडेजा को चोट लगी थी जिससे वह बीच टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे पर बाद में चोट गम्भीर होने से उन्हें वर्ल्डकप की 14 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया ।

इंडियन टीम के लिए यह काफी गहरा आघात था क्योंकि हरफनमौला जडेजा खेल के तीनों क्षेत्र बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में अपनी छाप छोड़ते हैं । वहीं सबसे बुरी खबर तब आयी जब वर्ल्डकप टीम में शामिल भारतीय गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हो गए । वर्ल्डकप जीतने का सपना पाले बैठी भारतीय टीम के बुमराह के चोटिल होते ही बड़ा धक्का लगा । रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई कि बुमराह अगले 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे ।

बुमराह के विकल्प माने जा रहे दीपक चाहर भी हो गए चोटिल

T20 World Cup

बुमराह के बाहर होने के बाद माना जा रहा था कि वर्ल्डकप में उनकी जगह पर गेंद और बल्ले से प्रदर्शन करने में माहिर दीपक चाहर को ऑस्ट्रेलिया रवाना किया जाएगा लेकिन हाल ही में जारी साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज के पहले मैच में वह भी चोटिल हो गए। बता दें कि चाहर को चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी ओडीआई सीरीज से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह पर स्पिन आल राउंडर वाशिंगटन सुंदर को बाकी के बचे 2 मैचों के लिए टीम में चुना गया है । वहीं वर्ल्डकप टीम में बुमराह की जगह कौन लेगा इस पर संशय बना हुआ है ।

सिर्फ 2 महीने में 10वीं तक की maths solve करके इतनी सारी कॉपी भर दिया 3 में पढ़ने वाला ये बच्चा

किंग कोबरा बैठा था बीच सड़क पर कि तभी आ गया नेवला, लम्बी चली लड़ाई में जानिए कौन जीता, देखिए वीडियो

मोहम्मद शमी ले सकते हैं बुमराह की जगह

T20 World Cup

चोटिल बुमराह के बाहर हो जाने से टीम का संतुलन गड़बड़ा गया है हालांकि भारत में तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है और कई नाम सामने आ रहे हैं जो बुमराह की जगह टीम में शामिल किए जा सकते हैं । जहां मोहम्मद सिराज के चुने जाने की चर्चा है तो वहीं कुछ रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा रहा है कि अनुभवी मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं ।

बता दें कि शमी को 14 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया हालांकि वह स्टैंड बाई के तौर पर टीम का हिस्सा थे। ऐसे में कहा जा रहा है कि बीसीसीआई मगले 3-4 दिनों में बुमराह के विकल्प के रूप में शमी के नाम पर मोहर लगा सकता है ।

बता दें कि सोशल मीडिया में शमी के न चुने जाने से काफी बवाल मचा हुआ था । वहीं टीम के आल राउंडर दीपक हुड्डा भी बीच मे चोटिल हो गए थे हालांकि अच्छी खबर ये है कि वह वर्ल्डकप शुरू होने से पहले फिट हो चुके हैं ।

ये है T20 World Cup की स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल(उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक(विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन,हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, यजुवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

स्टैंड बायीं प्लेयर- श्रेयस अय्यर,दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई

Recent Posts