BharatPe के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सुहैल समीर ने अपने पद छोड़ दिया है। समीर का company के पूर्व संस्थापक अशनीर ग्रोवर के साथ विवाद हुआ था। BharatPe ने एक बयान में यह कहा कि समीर सात जनवरी 2023 से रणनीतिक सलाहकार के रूप में सेवाएं देंगे। इसमें आगे कहा गया है कि मौजूदा मुख्य वित्तीय अधिकारी नलिन नेगी को अंतरिम CEO निुयक्त किया गया है।
इस पोस्ट में
सूत्रों ने यह बताया कि BharatPe में एक नेतृत्व परिवर्तन की योजना भी बनाई जा रही है। जिसके बाद से सुहैल समीर ने CEO का पद छोड़ दिया है। चूंकि बीते महीनों में कई लोगों ने company से इस्तीफा भी दिया है। बीते महीनों में तीन वरिष्ठ अधिकारियों- Chief Technology Officer विजय अग्रवाल, PostPe के प्रमुख नेहुल मल्होत्रा एवं ऋण-उपभोक्ता उत्पादों के मुख्य उत्पाद अधिकारी रजत जैन ने company से इस्तीफा दे दिया था।
BharatPe को लेकर काफी विवाद भी अब देखने को मिल रहा है। इससे पहले कई लोग company से बाहर हो चुके हैं। Company के मुख्य राजस्व अधिकारी निशित शर्मा ने जून में company छोड़ दी थी। BharatPe के संस्थापक सदस्यों में से एक सत्यम नथानी ने उसी महीने अपनी करियर में आगे बढ़ाने के लिए company छोड़ दी थी। वहीं पर अशनीर ग्रोवर को company से हटाए जाने के बाद से BharatPe काफी विवादों में रहे है।
सबको ऐसे ही धमकी देता है डरता नही ये बच्चा जो मास्टर को गाली दिया था, बता रहे हैं गाव वाले
वर्ष 2022 में अशनीर ग्रोवर को BharatPe से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद से अशनीर ग्रोवर ने company एवं अपने पूर्व सहयोगियों पर कई आरोप लगाए थे। हाल ही के सप्ताहों में समीर एवं ग्रोवर के जरिए एक दूसरे पर व्यक्तिगत हमले देखने को मिले हैं। अशनीर ग्रोवर के जरिए हाल ही में कई ऐसे ट्वीट किए गए हैं जो कि company एवं अपने पूर्व सहयोगियों पर भी आक्रामक तेवर दिखाते हों।
दरअसल अशनीर ग्रोवर की हाल ही में एक किताब आई है। इस किताब का नाम है ”दोगलापन” है। ग्रोवर ने यह दावा किया था कि उनकी किताब ”दोगलापन” में ऐसे सच छिपे हैं। जो BharatPe के अधिकारियों में तहलका मचा देंगे। इस किताब में अशनीर ने भारतपे के सीईओ सुहैल समीर पर company की संपत्ति का गलत यूज करने का आरोप लगाया है। पहले भी उन्होंने BharatPe और उसके अधिकारियों पर भी इस तरह के आरोप लगाए हैं।