Categories: News

Bank Holiday In April 2022: आज से लगातार 5 दिन बंद रहेंगे Bank, यहां चेक करें लिस्ट

Published by
Bank Holiday In April 2022

Bank Holiday In April 2022: आज से अप्रैल महीने के आरंभ से नए वित्तीय वर्ष 2022-23 की शुरुआत भी हो चुकी है। इसी महीने में आम्बेडकर जयंती, गुड़ी पड़वा, और बैसाखी जैसे त्यौहारों की वजह से कुल 15 दिन बैंक बंद (Bank closed) रहेंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays List of April 2022) की सूची जारी कर दी है।

आज से लगातार पांच दिनों तक बैंक करेंगे बंद

RBI की इस लिस्‍ट के के अनुसार अगले महीने अप्रैल में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे जिसमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल की गई हैं। इसी क्रम में आज से लगातार 5 दिन (यानी 1 अप्रैल से 5 अप्रैल) तक बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ये सभी छुट्टियां सभी जगह एक साथ नहीं होगी।

अप्रैल में बैंकों की कुल 15 दिन की छुट्टियों में 4 दिन रविवार की छुट्टी के हैं। साथ ही आरबीआई द्वारा जारी इस लिस्ट में कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है। RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई लिस्ट के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं। इस लिस्ट में शामिल की गई ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। वहीं, RBI की गाइडलाइंस के तहत रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं।

Bank Holiday In April 2022 में बैंक होलीडेज

Bank Holiday In April 2022 कुछ छुट्टियां देश के अलग-अलग  राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करती है। वैसे ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होती हैं।

तो चलिए यहां हम जानते हैं कि अप्रैल में किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं? लिहाजा, आप उस छुट्टी की लिस्ट के अनुसार पर अपने बैंक से जुड़े सारे कामकाज निपटा लें, जिससे आपको बेवजह दिक्कत ना उठानी पड़े।

Arman babu महज 10 साल की उम्र में Bhojpuri song का सुपरस्टार बन गया

2 दिन का इलाज और 52 लाख का बिल, परेशान हुए मरीज ने बनाई खुद की X-Ray मशी

किस दिन कहां रहेंगे बैंक बंद

Bank Holiday In April 2022

1 अप्रैल – बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- सभी राज्यों में बैंक बंद
2 अप्रैल – गुड़ी पड़वा/नवरात्रि का पहला दिन/उगाडी फेस्टिवल/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- मुंबई, नागपुर,बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई,  इंफाल, जम्मू, पणजी ,श्रीनगर और हैदराबाद में बैंक बंद
3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
4 अप्रैल – सरिहुल- रांची में बैंक बंद


5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद
9 अप्रैल –  शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
10 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
14 अप्रैल –  बैशाखी/डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/तमिल नववर्ष/बोहार बिहू/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/- शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य सभी स्थानों में बैंक बंद
15 अप्रैल –  बंगाली नववर्ष/गुड फ्राइडे/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस/विशू/- जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य सभी स्थानों में बैंक बंद
16 अप्रैल – बोहाग बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद
17 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक छुट्टी )


21 अप्रैल – गड़िया पूजा- अगरतला में बैंक बंद
23 अप्रैल – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
24 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
29 अप्रैल – शब-ए-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

Bank Holiday In April 2022

Recent Posts