Rishad Premji: देश की सबसे बड़ी टेक कम्पनियों में शुमार विप्रो(WIPRO) के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने शनिवार की सुबह ऐसा ट्वीट कर दिया कि ट्विटर पर बहस छिड़ गई है । जैसा कि आजकल ट्रेंड में है, बहुत से लोगों को डाइटिंग करते हुए देखा जा सकता है । लोग स्वस्थ रहने के लिए अपनी मनपंसद चीजों से लेकर खाने तक का त्याग कर देते हैं ।
इसे लोग डाइटिंग बोलते हैं । लेकिन इससे इतर विप्रो के संस्थापक और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के फाउंडर अजीम प्रेमजी के बेटे और इस वक्त कम्पनी के चेयरमैन पद पर विराजमान रिशद प्रेमजी की अलग ही राय है । शनिवार की सुबह उन्होंने ट्वीट करते हुए एक दादाजी की कही हुई कहावत को कोट करते हुए ट्वीट किया जिस पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए साथ ही ट्विटर रिशद प्रेमजी द्वारा कही गयी बात पर चर्चा भी छिड़ गई है ।
इस पोस्ट में
विप्रो चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने 25 जून को ट्वीट करते हुए लोगों द्वारा आजकल डाइटिंग के शौक पर कटाक्ष किया । उन्होंने अपने एक अंकल द्वारा कही हुई बात को कोट करते हुए लिखा कि ” जो लोग डाइटिंग करते हैं वो हर रोज मरते हैं । जो लोग डाइटिंग नहीं करते वो बस एक ही बार मरते हैं । ” विप्रो चेयरमैन द्वारा कही गयी यह बात थी तो मजाकिया लहजे और हल्के फुल्के अंदाज में लेकिन यूज़र्स ने इसे गम्भीरता से लिया और इसके नफा नुकसान गिनाने लगे ।
रिशद प्रेमजी द्वारा ट्वीट किए गए इस कोट को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं जबकि इस पर लोग अपने अपने विचार भी रख रहे हैं । जहां कुछ यूज़र्स के अनुसार रिशद प्रेमजी द्वारा कही गयी बात सही है और ज्यादा परहेज करने वाले लोग अपनी सेहत को लेकर अक्सर परेशान ही रहते हैं । वहीं कुछ लोगों को रिशद प्रेमजी द्वारा कही गयी यह बात ठीक नहीं लगी और यूज़र्स ने उल्टे विप्रो चेयरमैन से ही पूछ लिया कि जो लोग डाइबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से घिरे हैं उन पर यह बात कितना लागू होती है ।
विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन और अजीम प्रेमजी के बेटे रिशद प्रेमजी द्वारा शनिवार को किये गए ट्वीट पर यूज़र्स की मिली जुली प्रतिक्रिया रही । जहां कुछ यूज़र्स रिशद द्वारा कही गयी बात के समर्थन में नजर आए और ‘खाओ पियो मौज करो, एक दिन तो मर ही जाना है’ जैसी बातें बोलते नजर आए तो वहीं कुछ यूज़र्स ने विप्रो चेयरमैन को निशाने पर ले लिया।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब एक दिन मर ही जाना है तो क्या करना है डाइट फाइट करके।
वहीं एक यूजर ने तो ज्ञान देते हुए शायराना लहजे में कहा कि जिंदगी क्या है साकी…खुल के जिओ। पता नहीं अगला जन्म हो न हो । इसलिए इस जन्म को ही 100 जन्म मान कर जिओ। जबकि कुछ यूज़र्स ने तो उनके अंकल का नाम ही पूछ लिया ।
ये है World की सबसे डरावनी और आखिरी सड़क, जहां गाड़ी चलाने और लोगों के अकेले जाने की है सख्त मनाही
5 मिनट में आँख पर पट्टी बाँधकर, हूबहू बना देते है तस्वीर, गजब है भाई ?
विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी के पुत्र रिशद प्रेमजी हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से से ग्रेजुएट हैं । उन्होंने वेस्लीन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है । बता दें कि हार्वर्ड पास आउट रिशद प्रेमजी को 2014 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने ग्लोबल यंग लीडर के खिताब से नवाजा था । बता दें कि रिशद प्रेमजी ने विप्रो में 2007 में काम करना शुरू किया था और उन्हें 8 साल बाद 2015 में विप्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया गया था ।
पिता अजीम प्रेमजी के बाद अब Rishad Premji विप्रो के चेयरमैन पद को सम्भाल रहे हैं । बता दें कि रिशद 2018-19 में IT कम्पनियों के समूह नैसकॉम के चेयरमैन भी रहे हैं । विप्रो में आने से पहले उन्होंने लंदन में बेन एंड कम्पनी में भी काम किया है ।