Categories: News

Azan Vs Hanuman Chalisa: विवाद घरों की छत पर ना हो रही अज़ान और ना ही बजा हनुमान चालीसा, बजा ‘महंगाई डायन खाए जात है’, यहां देखें VIDEO

Published by
Azan Vs Hanuman Chalisa

Azan Vs Hanuman Chalisa: वाराणसी में किसी भी घर की छत पर लाउडस्पीकर पर ना तो अज़ान दी जा रही है, और ना ही हनुमान चालीसा बजाया जा रहा है। हकीकत तो यह है कि यहां पर देश में बढ़ती जा रही महंगाई को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए ‘महंगाई डायन खाए जात है’ गाना बजाया जा रहा है।

पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महंगाई को लेकर सरकार पर कटाक्ष

Azan Vs Hanuman Chalisa

देश में जहां लाउडस्पीकर (Loud Speaker) को विवाद बनाकर सियासत तेज है, वहीं वाराणसी में लाउडस्पीकर बजाने का एक अनोखा ही मामला सामने आया है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में लाउडस्पीकर पर ना तो अज़ान दी जा रही है, और ना ही कभी पर हनुमान चालीसा बजाया जा रहा है। यहां हमारे देश में हर दिन बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया जा रहा है और ‘महंगाई डायन खाए जात है’ गाना भी बजाया जा रहा है।

वाराणसी में जब दक्षिणपंथी संगठनों से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोग लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजा रहे हैं, तभी यह गाना लाउडस्पीकर बजाया जाता है। हां लेकिन, अजान और पूजा – पाठ  के समय यह गाना नहीं बजाया जा रहा है। वाराणसी में यह ट्रेंड लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने की नई परंपरा के विरोध जताते हुए शुरू किया गया है।

देश को बढ़ती हुई महंगाई के मुद्दे से भटकाया जा रहा

Azan Vs Hanuman Chalisa

देश में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा को लेकर एक नया विवाद शुरू हुआ है । इस विवाद में वाराणसी में एक और नया मोड़ आ गया । इस विवाद के केंद्र में भी लाउडस्पीकर ही है लेकिन इस लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा नहीं बल्कि सरकार पर कटाक्ष करते हुए महंगाई डायन खाए जात है का गाना बज रहा है। लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा के विरोध में महंगाई का ‘पाठ’ करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता हैं।

सपा नेता रवि विश्वकर्मा ने कहा कि लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाने का नया विवाद खड़ा कर देश के लोगों को बढ़ती हुई महंगाई के मुद्दे से भटकाया जा रहा है। अब इस वजह से ही लाउडस्पीकर से ‘महंगाई डायन खाए जात है’ गाना बजाकर जनता का ध्यान सही मुद्दे (यानी बढ़ती हुए महंगाई) की तरफ आकर्षित करने का प्रयत्न किया जा रहा है।

ये बच्चा का गाना सुन बड़े- बड़े सिंगर को भूल जाएंगे, अब होगा ये Viral

ड्यूटी निभाते हुए सडक के किनारे बच्चे को ट्यूशन दे रहा था ट्रैफिक पुलिस कर्मी, यूजर कर रहे सलाम

अखिलेश यादव ने भी किया ट्वीट

Azan Vs Hanuman Chalisa


समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘समाजवादी’ मुद्दों का लाउडस्पीकर बजवाएंगें। महंगाई, बेरोज़गारी, और अपराध के ख़िलाफ आवाज़ उठाएंगे!

Azan Vs Hanuman Chalisa, वीडियो में समाजवादी पार्टी नेता रवि विश्वकर्मा कह रहे है, ‘आज हमारे देश में मुख्य मुद्दा तो महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा है, लाउडस्पीकर से पाठ किए जा रहे आरती और अज़ान नहीं हैं। कुछ लोग लाउडस्पीकर के नाम से मुख्य मुद्दे से हमें भटकाने का प्रयत्न कर रहे हैं। लेकिन हम जैसे समाजवादी लोग इन्हें कामयाब नही होने देंगे, हम लोग ही इन्हें मुख्य मुद्दों पर घेरने का प्रयत्न करेंगे। मैंने लाउडस्पीकर को अपने घर की छत पर लगाकर महंगाई का यह गाना अपने विस्तार के लोगों को सुनाने की कोशिश की है और मुख्य मुद्दा हमेशा जिंदा रहेगा।’

Share
Published by

Recent Posts