Ayodhya: इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने देश में पैदा किए जा रहे नफरत के माहौल को लेकर चिंता व्यक्त की है जिसमें उन्हें का एक ऑडियो वायरल हो रहा है उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की है कि बुजदिली का रास्ता छोड़कर हिकमत और समझदारी से हालात का मुकाबला करें जिसके बाद Ayodhya के संत समाज और बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी का राज है यहां पर अगर बरगलाने का और भड़का कर दंगा फैलाने का काम किया तो लठ पड़ेगी और डंडा भी बजेगा।
इस पोस्ट में
रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मुसलमानों के द्वारा किए जा रहे अनैतिक कार्यों का बढ़ावा देने का आरोप मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी के बयान पर लगाया है। आक्रोश दर्ज कराते हुए कहा कि यह इस मामले और विवाद पर समझदारी से समझौता नहीं कर रहे देश के हालात में क्या करना चाहिए या स्पष्ट रूप से अबुल कासिम को कहना चाहिए था हम लोग अमन-चैन रखें अच्छा व्यवहार करें उपद्रव ना हो और यदि कोई उपद्रव करता है
तो उन्हें शांत किया जाए उन्हें समझाया जाए जैसे कि जो मौजूदा हालात है और जो घटनाएं हो रही हैं वह ना हो उनके बयान में अपनी सुरक्षा को लेकर शक्ति का प्रदर्शन करने की बात कही गई है यह अलगाववाद की बात है उनके शब्दों में ना तो सद्भावना दिख रही है और ना ही शांति और ना ही भाईचारे और सद्भाव की बात आई है उनके द्वारा दिया गया बयान शांति रूप का नहीं बल्कि क्रांति रूप की पहचान है मुफ्ती अबुल कासिम मुस्लिम समुदाय के भड़का रहे हैं उनको स्पष्ट रूप से यह संदेश देना चाहिए कि हम शांति से सद्भावना से एक दूसरे का सहयोग करेंगे जिससे बिगाड़ ना हो।
वही हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से देवबंद के उलेमा मुस्लिम समाज को भड़काने का काम कर रहे हैं यह दुखद और निंदनीय है कष्ट इस बात का है कि जो अपने आप को अल्पसंख्यक और दबा कुचला समाज बताता है वह साल में एक बार रामनवमी हनुमान जयंती होली और दीपावली के पर्व पर निकाले जाने वाले जुलूस पर हमला करता है जुलूस के दरमियान अगर किसी ने मस्जिद पर भगवा बांधा था तो उसे शांति से निकाल देना चाहिए था मना करना चाहिए था
पेट्रोल बम तलवार निकालना यह कहां का न्याय है फिर उसमें और आप में क्या अंतर रह गया देवबंद के उलेमाओं से एक अपील है कि वह मुस्लिम समाज को बरगलाने का काम ना करें चेतावनी देते हुए बोले कि उत्तर प्रदेश में योगी का राज है लक्ष्य भी पड़ेगा और डंडे भी बजेंगे सब ठीक हो जाओगे।
जहांगीरपूरी दिल्ली में तो सब बता रहे, यहां हम हिंदू- मुस्लिम मिल कर रहते हैं तो आखिर दंगा भड़का कैसे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गाया गाना; लोग बोले-वाह मामाजी, देखें वीडियो
बाबरी पक्ष के पूर्व पक्षकार इक़बाल अंसारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरीके की भ्रामक खबरें चल रही है जिससे कि हिंदू और मुसलमान दोनों चिंतित है देवबंद के उलेमा ने जो संदेश दिया है कि अगर कुछ हो रहा है और देख रहे हो तो उस पर सब्र करो अगर कोई गलत काम हो रहा है तो सरकार को सूचित करें मुस्लिम समाज के लोगों को संदेश देते हुए कहा कि कोई भी गलत काम करने की आवश्यकता नहीं है इस समय प्रदेश में योगी सरकार है इस सरकार में गलत काम करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है
हिंदू और मुसलमान को लड़ाने तथा सरकार को बदनाम करने के लिए लोग मोबाइलों पर भड़काने वाली बातें डालते हैं मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि थाना और चौकी 5 मिनट के अंतराल पर मौजूद है अब कानून को अपने हाथ में ना लें और तुरंत पुलिस की मदद ले साथी हिंदू और मुसलमान की जो तहजीब है वह बरकरार रखें मौलाना ने जो कहा था वह ठीक कहा है कि हिंदू और मुसलमान में कोई अंतर नहीं होना चाहिए और आपस में अच्छे तालुकात होना चाहिए।