Atiq-Ashraf Murder: 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज के कैल्विन अस्पताल से बाहर निकलते समय माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी । पुलिस कस्टडी के दरम्यान हुई इस जघन्य घटना के बाद तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया था वहीं अब पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है । मीडियाकर्मियों के भेष में आए हत्यारोपियों ने अतीक–अशरफ को गोलियों से छलनी किए जाने को लेकर जो बयान दिया है वो काफी चौंकाने वाला है। हालांकि पुलिस अभी भी गहन पूछताछ में जुटी हुई है ।
इस पोस्ट में
पुलिस पूछताछ में आरोपियों से जो जानकारी प्राप्त हुई है वो काफी चौंकाने वाली है । हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस को बयान देते हुए आरोपियों ने कहा कि उन्होंने अतीक और अशरफ को इसलिए मारा है क्योंकि वो बड़ा माफिया बनना चाहते थे। हत्यारोपियों ने कहा कि उनका मकसद बड़ा डॉन बनना है इसलिए वह छोटे मोटे मर्डर कब तक करते रहेंगे। इसीलिए उन्होंने हाई प्रोफाइल अतीक और अशरफ को मारने का प्लान बनाया । हालांकि पुलिस को उनके बयानों में विरोधाभास नजर आ रहा है । फिलहाल पुलिस गहन पूछताछ में जुटी हुई है और हत्या के अन्य कारणों की तलाश कर रही है ।
पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक और अशरफ को गोलियों से छलनी कर देने वाले तीनों कातिल प्रयागराज से बाहर के रहने वाले हैं । तीनों ही आरोपी यूपी के अलग अलग जिलों से हैं । जहां हत्यारोपी लवलेश तिवारी बांदा जिले का रहने वाला है तो वहीं अरुण मौर्य हमीरपुर जबकि तीसरा आरोपी सन्नी कासगंज जिले का रहने वाला है । शुरुआती जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी हत्या के उद्देश्य से ही 2 दिन पहले प्रयागराज आए थे और यहां एक होटल में रुके थे ।
बता दें कि पुलिस उक्त होटल समेत आरोपियों से जुड़े अन्य सबूतों की तलाश में जुटी हुई है । मीडियाकर्मी बनकर आए हत्यारों के पास से पिस्टल के अलावा माइक आईडी और एक कैमरा भी बरामद हुआ है। वहीं एक आरोपी के पास से बैग बरामद हुआ है ऐसे में पुलिस उस होटल में भी छापेमारी कर रही हैं जहां आरोपी घटना से पहले रुके थे । पुलिस तीनों के पते, बयानों आदि को वेरिफाई कर रही है ।
न कोई महंगी कोचिंग न कुछ, सिर्फ घर पर पढ़कर किया PCS टॉप
माफिया से नेता बने अतीक अहमद को मारने वाले हत्यारोपियों में से एक लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है। पिता यज्ञ तिवारी एवम मां आशा तिवारी के अनुसार पढ़ाई में कमजोर लवलेश गलत संगत में पड़ गया था और घर भी कभी कभार आता था । लवलेश ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है हालांकि बीए प्रथम वर्ष में फेल हो जाने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी । भाई वेद तिवारी के अनुसार एक सप्ताह पहले लवलेश घर आया था। वह नशे का आदी भी था और एक लड़की को थप्पड़ मारने के केस में वह जेल भी जा चुका है ।
Atiq-Ashraf Murder, पूर्व लोकसभा सदस्य और माफिया रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल रात उस वक्त हत्या कर दी गई जब वह प्रयागराज के काल्विन अस्पताल से मेडिकल करवा कर निकल रहे थे । मीडियाकर्मियों से बातचीत करते वक्त अतीक और अशरफ पर करीब से गोलियां मारी गईं थीं। पकड़े गए आरोपियों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थीं । इसमें अतीक –अशरफ की मृत्यु हो गई जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था।
बता दें कि 2 दिन पहले ही अतीक के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में नामजद फरार चल रहे असद अहमद का झांसी के पास एनकाउंटर कर दिया गया था। बेटे के अंतिम संस्कार में अतीक नहीं पहुंच सका था। बता दें कि अतीक और अशरफ की हत्या पर उसके परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई जायेगी । सूत्रों के मुताबिक अशरफ की बेगम द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया जायेगा ।