Categories: Newsजुर्म

Aligarh: दिन-दहाड़े लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Published by
आरोपी पुलिस की हिरासत में

अलीगढ़ के इगलास थाना पुलिस ने दिनदहाड़े लूट करने वाले आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, यानी कि गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपी के पास से 3 अवैध पिस्टल तथा जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी दिनदहाड़े पिस्टल के दम पर लूट की कई घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है। मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया है जिसके बादशाह आरोपी ने लूट की कई अन्य घटनाओं को भी पुलिस के सामने कबूल किया है। हालांकि अब आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

महिला से दिनदहाड़े की थी लूट

इगलास थाना प्रभारी ने यह बताया है कि बीते 1 नवंबर को इगलास क्षेत्र में महिला के साथ दिनदहाड़े लूट की घटना हुई थी। जिसमें आरोपी ने उस महिला की चेन लूटी थी। जिसके बाद पुलिस लुटेरे की तलाश कर रही थी। जिसके बाद पुलिस को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि गोंडा थाना क्षेत्र के कैथल के नगला देव निवासी सचिन कुमार अवैध हथियारों के साथ क्षेत्र घूम रहा है। जिसके बाद से आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देखकर उसने पहले ही भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया। उसके पास से कारतूस और अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।

पुराना अपराधिक इतिहास है इस आरोपी का

सीओ इगलास अशोक कुमार ने यह बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थाने में लूट तथा अवैध हथियार रखने के मामले में कर मुकदमा पंजीकृत हैं, जिसके चलते पुलिस को पहले से ही उसकी तलाश थी। मंगलवार को पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी से अभी पूछताछ जारी है, जिसमें कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।

Share
Published by

Recent Posts