Apple CEO Tim Cook: Apple के CEO टिम कुक (Tim Cook in India) हाल ही में भारत आए थे। उन्होंने भारत में दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में एपल स्टोर (Apple Retail Store in India) की ओपनिंग की थी। वहीं इस दौरान उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कोडिंग की आवश्यकता के बारे में बताते हुए उसे सीखने पर भी जोर दिया था।
इस पोस्ट में
भारत में एपल के ऑफिशियल रिटेल स्टोर की ओपनिंग (Apple Retail Store in India) में खुद एपल के CEO टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) भारत आए थे। टिम कुक ने पहले मुंबई में बांद्रा वाले स्टोर की ओपनिंग की और बाद में दिल्ली के साकेत वाले स्टोर की ओपनिंग की थी। इस दौरान ही, टिम कुक ने IANS को एक इंटरव्यू भी दिया और अपने इंटरव्यू में उन्होंने कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातों पर जोर दिया, जो हमारे देश के सभी पेरेंट्स और बच्चों को और खास तौर पर लड़कियों को पता होनी चाहिए।
टिम कुक ने अपने इंटरव्यू में कोडिंग के बारे में भी बात की थी और उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के इस दौर में कोडिंग एक ऐसी चीज है, जिसे भारत समेत दुनिया भर के सभी स्कूलों को बच्चों को सिखाना बहुत ही जरूरी है।
अपने इसी इंटरव्यू के दौरान टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने कहा कि कोडिंग एकमात्र ग्लोबल भाषा है और मेरी इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा भारतीय छात्र और खासकर लड़कियां अपने स्कूल के दिनों में कोडिंग अवश्य सीखें। कोडिंग लैंग्वेज पर महारत हासिल करने के बाद वे अपने फ्यूचर में विश्व स्तरीय प्रोडक्ट भी बना पाएंगे।
ये चाचा को लगा मोदी जो बोलेंगे उधर से तो मेरा Mic लेकर चले गए
सुविधाओं से लैस है Apple Store, आलीशान घर की कीमत से अधिक महीने भर का किराया
टीम कुक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इससे वास्तविक जीवन की समस्याओं का समाधान मुमकिन होगा। उन्होंने आगे यह अभी कहां के कोडिंग अपने आप को व्यक्त करने का एक अनोखा तरीका है लेकिन दुनिया में हमें इसकी फिलहाल बहुत ही आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोडिंग लैंग्वेज को प्राथमिक विद्यालय में ही बच्चों को पढ़ाया जाना जरूरी है।
Tim Cook ने IANS से यह भी कहा कि, “हाई स्कूल पास करने से पहले ही सभी को प्रोग्रामिंग सीखनी लेनी चाहिए। प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के जरिए ही आप अपनी क्रिएटिविटी को दुनिया के सामने ला सकते हैं। साथ ही टीम कुक ने स्कूली पाठ्यक्रम में ही कोडिंग लैंग्वेज को शामिल करने पर जोर देते हुए कहा कि कोडिंग में एक्सपर्ट होने के लिए 4 साल की डिग्री की आवश्यकता नहीं है। टीम कुक के अनुसार दुनिया में किसी को भी कुछ सीखने का मौका जरूर मिलना चाहिए क्योंकि यह सभी के लिए करियर के नए नए दरवाजे को खोल सकता है।