वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन Anand Mahindra ने अपने फैंस से वादा किया है कि वह उन्हें महिंद्रा ट्रैक्टर का स्केल मॉडल गिफ्ट करेंगे. लेकिन उसके लिए उन्होंने लोगों से एक सवाल का सही जवाब मांगा है. जो भी सही जवाब देगा उसे वह Gift भेजेंगे. आनंद महिंद्रा अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और लोगों को प्रेरित करते रहते हैं।
इस पोस्ट में
देश के जानमाने उद्योगपति( Industrialist )और पद्मश्री से सम्मानित Anand Mahindraअकसर ही अपने फैंस को तकनीक इनोवेशन आदि को लेकर प्रेरित करते रहते हैं.वह क्रिकेटरों,फिल्मी हस्तियों और अन्य लोगों को गिफ्ट में थार SUV गाड़ी सहित अन्य वस्तुएं उपहार में देते रहते हैं. अब आनंद महिंद्रा ने घोषणा किए हैं कि वह अपने फैंस को महिंद्रा ट्रैक्टर स्केल मॉडल गिफ्ट करेंगे।
Anand Mahindra ने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर की है जिसमें महिंद्रा ट्रैक्टर की क्लिप है और 2 तस्वीरें भी हैं।जिनमें महिंद्रा अर्जुन नोवो ट्रैक्टर का प्रमोशनल एड है और दूसरी तस्वीर में छोटा महिंद्रा ट्रैक्टर का मॉडल दिख रहा है.आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि क्लिप में दिख रहा ट्रैक्टर बेशक महिंद्रा का है लेकिन यह किस देश का है।
Anand Mahindraने जो Video Clip शेयर की है उसमें दिख रहा नजारा किसी परेड या झांकी का लग रहा है. जिसमें कई सारे महिंद्रा अर्जुन ट्रैक्टर दिख रहे हैं।जो किसी परेड में जा रहे हैं. ट्रैक्टर के पीछे खुली ट्रॉली को लगाया गया है। जिसमें कई पुरानी सिलाई मशीनें और पुराने जमाने की नाव समेत कुछ अन्य वस्तुएं रखी दिख रही हैं. यह सीन किसी शहर की मुख्य सड़क के किनारे का लग रहा है।
12 पास गांव के लड़के ने क्या स्पोर्ट्स कार बना दी, आनंद महिंद्रा ने किया है तारीफ, खुद देखिए
Anand Mahindra ने खरीदी नई कार, फिर ट्विट कर लोगों से पूछा- ‘मुझे एक अच्छा नाम दे दो…’
Anand Mahindra ने ट्वीट में आगे लिखते हैं कि जो भी Clip को देखकर पहचान जाएगा कि यह कौन सा देश है तो सही जवाब देने वाले पहले शख्स को वह स्केल मॉडल ट्रैक्टर भेजेंगे।जो साथ वाली पिक्चर्स में दिख रहा है. आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर किसी ने कहा कि क्लिप में दिख रहा नजारा जर्मनी का है तो किसी ने इटली,बेल्जियम, USA और किसी ने स्कॉटलैंड का बताया है।