Anand Mahindra
Anand Mahindra ने हाल ही में अपने मोस्ट रिलायबल ब्रांड स्कार्पियो का नया वर्जन लांच किया है । कम्पनी ने इस नई और उन्नत तकनीक से लैस स्कार्पियो को नया नाम दिया है। बता दें कि 2022 के इस नये मॉडल को स्कोर्पियो ही कहा जायेगा बस इसके नाम के बाद N जोड़ दिया गया है । जब से इसके नाम की घोषणा हुई है तभी से यूज़र्स इसके नाम के साथ लगे N का मतलब जानना चाहते थे।
इस पोस्ट में
ट्विटर पर सक्रिय रहने वाले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी ट्विटर यूज़र्स की उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए इसके लिए क्विज ही चला दी और ट्विटर यूज़र्स से ही इसका मतलब पूछ लिया । आनंद महिंद्रा को सैकड़ों यूज़र्स ने जवाब भी दिया जिनमे से कुछ लोगों के जवाब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किये हालांकि कोई भी यूजर स्कार्पियो में लगने वाले N का सटीक उत्तर नहीं बता सका।
Anand Mahindra द्वारा यूज़र्स से स्कोर्पियो में सफिक्स के रूप में लगने वाले N का मतलब पूछे जाने पर कई ट्विटर यूज़र्स ने अपने विचार बताए हालांकि कोई भी पूरी तरह से सही उत्तर नहीं बता सका । जहां एक यूजर ने N का मतलब बताते हुए कहा कि यह स्कोर्पियो के नए(new) मॉडल से प्रतीक के तौर पर लिया गया है वहीं एक यूजर ने कहा कि कम्पनी स्कोर्पियो ब्रांड से समझौता नहीं करना चाहती थी और चूंकि स्कोर्पियो का उन्नत वर्जन पेश किया गया है
जो अगली पीढ़ी को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसलिए स्कार्पियो(SCORPIO) नाम से छेड़छाड़ नहीं की है । बता दें कि कम्पनी ने अपने ज्यादातर मॉडल्स के नाम जैसे SCORPIO, Bolero, XUV 300, XUV 500, XUV 700, KUV 100 आदि के अंत मे ओ(O) रखा है इसलिए कम्पनी इसे लकी चार्म मानती है। वहीं एक यूजर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह लॉजिक उन्हें पसन्द आया । हालांकि बाद में उन्होंने यह भी जोड़ा कि यूजर कुछ हद तक सही उत्तर तक पहुंचे लेकिन पूरी तरह से नहीं ।
कई यूज़र्स के द्वारा अपने अपने लॉजिक ट्वीट करने के बाद अंततः महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए N रखने की असली वजह बताई ।
आनंद महिंद्रा ने लिखा कि N की असली कहानी ये है कि हमने पुरानी स्कार्पियो को बरकरार रखा है । इसलिए हम इस नये मॉडल को एक नया नाम देना चाहते थे इसलिए इस नाम के बाद N जोड़ा गया जो कि स्कार्पियो की पुरानी खूबियों के अलावा आधुनिक फीचर्स को भी इंगित करता है । हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई इसे स्कॉर्पियन कहना चाहता है तो इससे भी उन्हें दिक्कत नहीं है ।
Amravati में उदयपुर जैसी घटना दोहराई गयी, कारोबारी का सिर कलम किया, जांच के लिए पहुंची NIA
दसवीं में फेल होते होते बचे थे अब बन गए हैं IAS
बता दें कि जबसे महिंद्रा ने स्कार्पियो के इस N सीरीज वाले मॉडल को लांच किया है तभी से यह सबकी चहेती बनी हुई है । इस मॉडल में उन्होंने कई शानदार फीचर्स दिए हैं । बता दें कि यह स्कार्पियो पांच मॉडल्स में मार्किट में अवेलेबल होगी । इन मॉडल्स में Z2,Z4,Z6,Z8 और Z8L हैं । वहीं अगर इस मॉडल के प्राइस रेंज की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख है ।
बता दें कि महिंद्रा की यह नई वेरिएंट कमाल के फीचर्स से लैस है और इसमें आधुनिक तकनीक का बखूबी इस्तेमाल किया गया है । वहीं यह मॉडल आने वाली पीढ़ी की जरूरतों को ध्यान में रखकर लांच किया गया है ।