Dhanush Gunathilaka: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे T20 वर्ल्डकप के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है । यहां वर्ल्डकप खेल रहे श्रीलंकाई खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है । श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुनाथिलाका को सिडनी पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है । बता दें कि शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि क्रिकेटर गुनाथिलाका ने उससे डेटिंग एप्प के जरिये जान पहचान बढ़ाने के बाद एक कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया ।
महिला की शिकायत के बाद रविवार देर रात सिडनी के एक होटल में स्थानीय पुलिस ने दबिश देकर क्रिकेटर को गिरफ्तार कर लिया। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले की पुष्टि कर दी है ।
इस पोस्ट में
श्रीलंकाई टीम के प्रमुख खिलाड़ी Dhanush Gunathilaka ऑस्ट्रेलिया में जारी T20 वर्ल्डकप में खेलने टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे । हालांकि श्रीलंका टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है पर गुनाथिलाका चोट की वजह से इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही मैच खेल पाए और नामीबिया से मैच खेलने के बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे हालांकि वह तब भी श्रीलंका नहीं लौटे और ऑस्ट्रेलिया में बने रहे ।
29 वर्षीय एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुनाथिलाका ने 2 नवम्बर को रोज बे स्थित एक घर में उसके साथ जबरन सम्बन्ध बनाये हैं । महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि क्रिकेटर से उसकी मुलाकात एक ऑनलाइन डेटिंग एप्प के जरिये हुई थी ।
29 वर्षीय महिला द्वारा क्रिकेटर Dhanush Gunathilaka पर सैक्सुअल असाल्ट का आरोप लगाने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके बाद 6 नवम्बर को स्थानीय पुलिस ने सिडनी के ससेक्स स्ट्रीट होटल में ठहरे दनुष्का गुनाथिलाका को रात 1 बजे होटल में घुसकर गिरफ्तार किया । पुलिस ने क्रिकेटर को हिरासत में रखा हुआ है । इस बीच न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बयान भी जारी किया है । पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि श्रीलंकाई नागरिक(गुनाथिलाका) और महिला की मुलाकात कुछ दिन पूर्व डेटिंग एप्प के जरिये हुई थी ।
इसके बाद बुधवार 2 नवम्बर की शाम को 29 वर्षीय महिला के साथ जबरन सम्बन्ध बनाने की घटना की गई है । महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि क्रिकेटर ने रोज बे स्थित एक घर मे उसके साथ जबरन सम्बन्ध बनाया है । पुलिस ने जांच के दौरान रोज बे स्थित घटनास्थल पर क्राइम सीन क्रिएट किया है । पुलिस ने आगे बयान में कहा कि महिला की शिकायत के बाद श्रीलंकाई नागरिक को सिडनी के एक होटल से रविवार रात 1 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है ।
ऑस्ट्रेलिया से दिल तोड़ने वाली हार के बाद Mohammad Nabi ने कप्तान के पद से दे दिया इस्तीफा
छोटी सी बच्ची फोफी बेचकर घर चलाने पर क्यों मजबूर है मेरा गांव
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड( एसएलसी) ने महिला द्वारा दनुष्का गुनाथिलाका पर लगाये गए रेप के आरोप और पुलिस द्वारा क्रिकेटर को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि कर दी है । बोर्ड ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि वह क्रिकेटर के रेप के आरोपों के बाद गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि करते हैं । क्रिकेट बोर्ड ने कहा मामला हमारे संज्ञान में है और हम आईसीसी से बात कर रहे हैं । बोर्ड ने कहा कि क्रिकेटर को अगले दिन (7 नवम्बर ) को कोर्ट में पेश किया जाएगा । यदि उनपर लगे आरोपों की पुष्टि होती है तो बोर्ड क्रिकेटर के खिलाफ कार्यवाही करेगा ।
बता दें कि श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है । उसने ग्रुप 1 में 4 अंक लेकर चौथे नम्बर पर रही । बता दें कि श्रीलंकाई टीम स्वदेश लौट चुकी है जबकि गुनाथिलाका को आरोपों के चलते ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया गया है ।
श्रीलंकाई टीम के तीनों फार्मेट में खेलने वाले नियमित खिलाड़ी Dhanush Gunathilaka का ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्डकप खेलने जाना एक दुःस्वन जैसा रहा है । बता दें कि जारी T20 वर्ल्डकप में दनुष्का सिर्फ एक मैच क्वालिफाइंग राउंड में (नामीबिया के खिलाफ) ही खेल पाए थे । उसके बाद वह चोटिल हो कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे । 31 साल के दनुष्का गुनाथिलाका ने 2015 में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था । उन्होंने अब तक 8 टेस्ट मैचों में 299 रन, 47 एकदिवसीय मैचों में 35 की औसत से 1601 रन जबकि 46 T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 741 रन बनाए हैं ।