Aligarh: Uttar Pradesh Aligarh में BJP विधायक राजकुमार सहयोगी चूड़ी बेचते नजर आए। असल में भाजपा के इगलास विधानसभा इलाके से राजकुमार सहयोगी चुनाव जीते, लेकिन राजनीति अपनी जगह है एवं पेशा भी अपनी जगह है। 2 बार ML बनने के बाद भी राजकुमार सहयोगी अपने पेशे को नहीं भूले हैं। जब भी वक़्त मिलता है वो अपनी रेलवे रोड पर स्थित सहयोगी Market में कॉस्मेटिक की दुकान पर आ जाते हैं। चूंकि करवा चौथ के मौके पर खास त्यौहार पर भी उन्होंने महिलाओं को चूड़ियां बेची। करवा चौथ के मौके पर उनकी दुकान पर काफी ज्यादा भीड़ नजर आई।
इस पोस्ट में
इसी दौरान उन्होंने महिलाओं को करवा चौथ के मौके पर चूड़ियां बेची। चूंकि ML बनने के बाद उनके पुत्र हिमांशु सहयोगी दुकान को संभालते हैं। लेकिन खास त्योहारों पर विधायक जी अपना पेशा नहीं भूलते एवं दुकान पर चूड़ियां बेचते नजर आते हैं।
भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी यह कहते हैं कि विधायकी तो अल्प वक्त की है। इसके बाद से हमें को ही व्यापारी करना है क्योंकि व्यापार से ही हमारा परिवार चलता है। इसलिए वो राजनीति से वक्त निकालकर अपनी पुरानी दुकान पर सुबह-शाम बैठते हैं। जिससे वहां से होने वाली इनकम से वो अपना तथा अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। राजकुमार सहयोगी इगलास विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं।
Graduate दादी से मिलिए, फर्राटे से इंग्लिश बोलती हैं और भीख मांग कर खाती हैं, कभी बहुत आमिर थीं
Russia के जीते हुए प्रांतों को क्या दुनिया देगी मान्यता? जानिए क्या है इसका इतिहास
राजकुमार सहयोगी यह कहते हैं कि मैं अपने सभी सांसद विधायकों से ये अपील करता हूं कि वो सभी लोग अपने अपने व्यापार एवं प्रतिष्ठान को बढ़ावा दें। जिससे जब हम सांसद एवं विधायक न रह सकें उस दौरान भी हम अपने व्यापार पर फोकस करेंगे। तो इसी वजह से हम सभी लोगों को मैक्सिमम समय अपने व्यापार को बढ़ावा देने में लगाना चाहिए, क्योंकि यही व्यापार हमारे लिए आगे सहयोग भी करेगा। राजनीति में हम जनता की सेवा करने के लिए आते हैं इसलिए हमें जनता की सेवा के साथ ही साथ अपने आप को भी स्थापित करने के लिए अपने प्रतिष्ठान को वक़्त देना चाहिए।
दरअसल राजकुमार सहयोगी अक्सर ही किसी न किसी विवाद को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन राजकुमार की सहजता एवं सरलता का ये एक जीता जागता उदाहरण है। राजकुमार सहयोगी यह कहते हैं कि मैं अपने परिवार को चलाने के लिए काफी वक़्त से ये कारोबार करता चला आ रहा हूं इसलिए ये मेरा पुराना काम है तथा मैं इस काम को पूरी तवज्जो भी देता हूं।